scriptसीआरपीएफ को सर्च अभियान में मिली बड़ी कामयाबी,बुलबुल जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद | Explosive recovered from Bulbul forest during search operation of crpf | Patrika News

सीआरपीएफ को सर्च अभियान में मिली बड़ी कामयाबी,बुलबुल जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

locationगिरिडीहPublished: Sep 18, 2018 02:56:01 pm

Submitted by:

Prateek

पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त अभियान में माओवादी संगठन से जुड़े सदस्य संगठन को छोड़ते जा रहे है और आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं…

crpf

crpf

(रांची): सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों द्वारा लोहरदगा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार थाना अंतर्गत बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये सर्च ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।


यह सब किया गया बरामद

सीआरपीएफ की 158वीं बटालियन और लोहरदगा जिला पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। सुरक्षाबलों ने आईईडी बनाने की सामग्री, विस्फोटक और कई संदिग्ध पदार्थ जब्त किए हैं। सुरक्षाबलों ने पेशरार थाना क्षेत्र के करीब बुलबुल जंगल में ऑपरेशन चलाकर 68 पीस प्रेशर कुकर, 15 पीस डेटोनेटर, नक्सली बैनर, सोडियम नाइट्रेट समेत कई अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किया है।

 

मुख्यधारा की ओर कदम बढा रहे माओवादी

गौरतलब है कि इससे पहले भी लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र में की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक मिला था। पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त अभियान में माओवादी संगठन से जुड़े सदस्य संगठन को छोड़ते जा रहे है और आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं, क्षेत्र छोड़ कर अन्यंत्र जाकर अपनी आजीविका चलाने में जुटे हैं।


दूसरी तरफ झारखंड में सरकार द्वारा माओवादियों को मुख्यधारा में वापस लाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। 14 सितंबर को पलामू प्रमंडल में एक बड़े माओवादी नेता ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था। वह 77 आपराधिक मामलों में वॉन्टेड था और उस पर 25 लाख रुपये का इनाम था। रांची, चाईबासा, खूंटी समेत अन्य इलाके में भी नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे है। वहीं पुलिस की ओर से सात नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के कई थानों को चिन्हित कर नक्सलियों के खिलाफ व्यापक अभियान की शुरू की गयी है । लगातार चलाये जा रहे अभियान से नक्सली घटनाओं में भी काफी कमी आयी है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो