scriptसांसदजी का रिपोर्ट कार्ड: गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने हाजिरी तो लगाई, लेकिन 1 सवाल नहीं पूछा | Ghazipur sansad Afzal Ansari Report card lok sabha election 2024 | Patrika News
गाजीपुर

सांसदजी का रिपोर्ट कार्ड: गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने हाजिरी तो लगाई, लेकिन 1 सवाल नहीं पूछा

‘सांसद के रिपोर्ट कार्ड’ अफजाल अंसारी ने 17वीं लोकसभा के पूरे पांच साल के कार्यकाल में एक भी सवाल नहीं पूछा है। अफजाल अंसारी डिबेट में हिस्सेदारी के मामले में यूपी के सांसदों का एवरेज से 42.7 पीछे है। लेकिन उन्होंने कुछ अहम डिबेट में हिस्सा लिया।

गाजीपुरMay 02, 2024 / 05:43 pm

Janardan Pandey

afzal
मुझे सरकारी मशीनरी ने लूटा है। इस बार मैं अपने बाप-दादा की जमीन बेचकर चुनाव लड़ूंगा। यहां मोदी का जादू काम नहीं करेगा। ये शब्द हैं गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के। पूर्वांचल के बाहुबली नेता गाजीपुर और उसके आसपास के कई जिलों में अपनी पैठ रखते हैं। उन्होंने बीते 5 साल में क्या किया, ये उनके रिपोर्ट कार्ड से स्पष्ट हो जाएगा।
अफजाल अंसारी की संसद में कुल हाजिरी 73%
सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83%
समय कालः बजट सेशन 2019 से लेकर विंटर सेशन 2023
सोर्सः पीआरएस इंडिया

अफजाल अंसारी की डिबेट में हिस्सेदारी 3
डिबेट में हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 45.7
यूपी के सांसदों का एवरेज 60
सोर्सः पीआरएस
केंद्रीय बजट 2020-2021 की मांग क्रमांक 83
नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019

कुल प्रस्तावित सैंक्शन बजट 17 करोड़ रुपए
कुल मिले बजट: 9.50 करोड़ रुपए
कुल खर्च बजट: 4.34 करोड़ रुपए
बचा हुआ बजटः 5 करोड़ 16 लाख रुपए
समयकालः साल 2019 से लेकर 2023 तक
सोर्सः एमपी लैड्स
सांसद अफजाल अंसारी ने पूरे पांच साल के कार्यकाल में एक भी प्राइवेट मेंबर बिल नहीं लाया है।

गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने सवाल पूछे 0
संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 210
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 151
समयकालः साल 2019 से लेकर 2023 तक
( इस स्टोरी के शोध कार्य में किशन चौबे ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल टीम के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।)

Home / Ghazipur / सांसदजी का रिपोर्ट कार्ड: गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने हाजिरी तो लगाई, लेकिन 1 सवाल नहीं पूछा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो