script

गाजीपुर ईवीएम सुरक्षा को लेकर हंगामे पर चुनाव आयोग ने दी सफाई, कही ये बात

locationगाजीपुरPublished: May 21, 2019 02:11:41 pm

गाजीपुर में बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी भोर में तीन बजे तक फल मंडी के गेट पर धरने पर बैठे रहे।

Afzal Ansari

अफजाल अंसारी

गाजीपुर . यूपी के गाजीपुर में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बवाल के बाद अब चुनाव आयोग ने सामने आकर सफाई दी है। आयोग का दावा है कि ईवीएम पूर तरह से सुरक्षित और कड़ी निगरानी में है। इसके लिये किसी को घबराने और अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं। आयोग का यह बयान बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी का धरना समाप्त होने के कई घंटे बाद मंगलवार की सुबह आया है। ईवीएम बदले जाने की अफवाह और शक को लेकर अफजाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ रात भर धरने पर बैठे रहे और भोर में तीन बजे तब धरना खत्म किया जब प्रशासन ने उनकी मांग मानते हुए उनेक पांच आदमी को स्ट्रांग रूम की निगरानी करने की इजाजत दे दी।
 

इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) के बालाजी ने बताया कि स्ट्रांग रूम पर प्रत्याशी अपने प्रतिनिधि तैनात कर सकते हैं अपनी तसल्ली के लिये। इसकी संख्या को लेकर प्रशासन और प्रत्याशी में कुछ असहमति थी। इस पर हमने पूरी व्यवस्था की जानकारी देते हुए उन्हें पांच लोगों को तैनात करने की इजाजत दी गयी है। पोलिंग पार्टियों के जमा कराए ईवीएम के बाद कोई भी ईवीएम का ट्रांसपोर्ट बिना अधोहस्ताक्षरी के नहीं होगी। सीआइएसएफ को भी कहा गया है कि अगर कोई ऐसी गाड़ी दिखती है जिससे भ्रम फैलता हो तो उसे तत्काल रोक दें।
By Alok Tripathi

ट्रेंडिंग वीडियो