scriptगर्ल्स इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान कुर्ता-पैजामा पहने पहुंचा ये शख्स, टीचरों के कांपने लगे हाथ-पांव- देखें वीडियो | up deputy cm dinesh sharma surprise inspection in ghaziabad school | Patrika News

गर्ल्स इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान कुर्ता-पैजामा पहने पहुंचा ये शख्स, टीचरों के कांपने लगे हाथ-पांव- देखें वीडियो

locationगाज़ियाबादPublished: Feb 21, 2019 12:26:31 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

-यूपी बोर्ड एग्जाम के दौरान स्कूलों का निरीक्षण करने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा गर्ल्स इंटर काॅलेज पहुंचे। -डिप्टी सीएम ने दो स्कूलों का अौचक निरीक्षण के साथ ही अधिकारियों आैर टीचरों को दिये निर्देश

news

गर्ल्स इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान कुर्ता-पेजामा पहने पहुंचा ये शख्स, टीचरों के कांपने लगे हाथ-पांव- देखें वीडियो

गाजियाबाद।यूपी बोर्ड एग्जाम के दौरान गुरुवार सुबह अचानक ही गाजियाबाद के गर्ल्स इंटर काॅलेज में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा आैचक निरीक्षण पर पहुंच गये।डिप्टी सीएम को देखते ही स्कूल में मौजूद टीचरों आैर अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गये।वहीं परीक्षा को लेकर किए गए इंतजामों का डिप्टी सीएम ने जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि नकल को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पहले शिक्षा एक धंधा बन चुकी थी।लेकिन अब उसमें किसी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें

जवानों पर हमले से आक्रोशित महिलाआें आैर बच्चों ने पाकिस्तान के ‘सबसे बड़े’ झंडे पर मारे चप्पल जूते, दिखा एेसा नजारा- देखें वीडियो

इन स्कूलों में अचानक पहुंच गये डिप्टी सीएम

दरअसल गाजियाबाद के सुशीला इंटर कॉलेज समेत अन्य स्कूलों में बोर्ड परीक्षा चल रही है। इसी दौरान गुरुवार सुबह डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अचानक गर्ल्स सुशीला इंटर काॅलेज पहुंच गये। अौचक निरीक्षण पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुखिया को देख अधिकारी से लेकर स्कूल के टीचरों के हाथ-पांव फूल गये। वहीं परीक्षा दे रही छात्रा भी सामने डिप्टी सीएम देख चौंक गर्इ।इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने छात्राआें को बिना डरे एग्जाम देने की नसीहत दी।इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के इंतजामों की जांच की। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने की सख्त हिदायत दी।

इन स्कूलों का भी किया आैचक निरीक्षण

सुशीला गर्ल्स इंटर कॉलेज के बाद डिप्टी सीएम ने विजय नगर के अध्यात्मिक नगर इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।यहां पर तमाम अधिकारी मौजूद थे।इनमें पुलिस अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। मंत्री जी ने अधिकारियों से सीधे कई तरह के सवाल किए।हालांकि जब कोई कमी परीक्षा व्यवस्था के दौरान नहीं पाई गई।तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।वहीं उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान नकल को अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।और छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम जारी किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो