script

VIDEO: चाय-नाश्ता लेकर एक बार फिर किसानों ने भरी हुंकार, पुलिस प्रशासन भी सतर्क

locationगाज़ियाबादPublished: Oct 02, 2019 11:30:01 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

Highlights

यूपी गेट पर फिर पहुंच रहे किसान
डेढ़ हजार किसान अपनी मांगों को लेकर भरेंगे हुंकार
यूपी गेट पर भारी पुलिस बल तैनात

 

screenshot_from_2019-10-02_11-15-11.jpeg
गाजियाबाद। अगर आप दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं और यूपी गेट की तरफ से आप आने जाने का मन बना रहे हैं। तो आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि जहां एक तरफ देशभर में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद और दिल्ली के यूपी गेट बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसानों के द्वारा अपनी कुछ मांगों को लेकर फिर से एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए रात से ही किसान यहां पर इकट्ठा हो रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने पहले ही तैयारी कर ली है।
अपनी मांगों को लेकर किसान यूपी गेट पहुंचे किसानों ने बाकायदा यहां आने वाले किसानों के लिए चाय नाश्ता और खाने का भी पूरा इंतजाम किया हुआ है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि किसान अपनी कुछ मांगों को लेकर आज फिर गाजियाबाद और दिल्ली के यूपी गेट पर एकत्र हो रहे हैं। यहां आने वाले किसानों की संख्या करीब डेढ़ हजार के आसपास मानी जा रही है। इस दौरान किसान द्वारा अपनी कुछ मांगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिए जाने की बात कही जा रही है। जिसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से सिविल पुलिस और पीएसी कि कई टुकड़ी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस से भी लगातार संपर्क साधा गया है। ताकि किसी तरह की कोई अव्यवस्था ना हो पाए और आम लोगों को किसानों के एकत्र होने के बाद किसी तरह की कोई सी परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि यदि आवश्यकता हुई तो ट्रैफिक का रूट डायवर्जन भी किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो