scriptयहां दवाइयां ही लोगों के काल को दे रही दावत, भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाई बरामद | Expiry medicines found from hapur medical store | Patrika News

यहां दवाइयां ही लोगों के काल को दे रही दावत, भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाई बरामद

locationगाज़ियाबादPublished: Jun 26, 2018 01:14:25 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

दवाईयां खाने के बाद और बीमार हुए लोग

hapur

यहां दवाइयां ही लोगों के काल को दे रही दावत, भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाई बरामद

हापुड़। चंद रुपये कमाने के चक्कर में आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ किस कदर खिलवाड़ किया जा रहा है आपको जानकर हैरानी होगी। लोग अपने स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए दवाइयों का सहारा लेते हैं, वहीं अब मेडिकल स्टोरों पर मिलने वाली ये दवाइयां लोगों के काल को ही दावत दे रही हैं। जी हां कुछ ऐसा ही मामला सूबे के हापुड़ जिल से सामने आया है। जहां मंडल स्तरीय ड्रग विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडकिल स्टोर पर छापेमारी की। जिसमें भारी मात्रा में अवैध और एक्सपायरी डेट की दवाइयां बरामद की गई। ड्रग विभाग की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें : योगी सरकार की पुलिस पर आई शामत, यहां लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

दरअसल हापुड़ जिले में पिछले काफी दिनों से मेडिकल स्टोर से ली गईं दवाइयों से तबीयत और बिगड़ने की शिकायत मिल रही थी। इसी सूचना के बाद आज मंडल स्तरीय 6 सदस्य टीम ने थाना देहात क्षेत्र के गांव गोंदी सलाई में दो मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमें करीब एक लाख रूपय की दवाइयां मौके से बरामद की गई। जिनमें संवेदनशील और एक्सपायरी डेट की दवाइयां शामिल हैं। मंडल स्तर के ड्रग टीम ऑफिसर एके जैने के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई के दौरान मिली सभी दवाइयों को जप्त कर लिया और जांच के लिए सैंपलिंग कर भेज दिया है। टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तो वही दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें : गले की फांस बना डंपिंग ग्राउंड, अब यहां भी ग्रामीणों ने अथॉरिटी को भगाया

मौके पर पहुंची जांच टीम का कहना है कि दोनों स्थानों से किसी भी तरह के वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए। यह मेडिकल स्टोर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के संचालित किए जा रहे थे जिन पर बिकने वाली दवाएं लोगों को जीवन देने की बजाय उनकी सेहत को खराब करने का काम कर रही थी। कार्रवाई के दौरान 9 अलग-अलग दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं साथ ही करीब 1 लाख रूपय के दवाइयों के स्टॉक को किस टीम ने सीज कर दिया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो