scriptकल से शुरू होगा राजिम पुन्नी मेला, दिलीप षडंग़ी देंगे प्रस्तुति, यहां देखिए होने वाले सभी कार्यक्रमों की लिस्ट | Rajim Punni Mela will start from tomorrow, see all program list here | Patrika News

कल से शुरू होगा राजिम पुन्नी मेला, दिलीप षडंग़ी देंगे प्रस्तुति, यहां देखिए होने वाले सभी कार्यक्रमों की लिस्ट

locationगरियाबंदPublished: Feb 18, 2019 04:13:28 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

राजिम पुन्नी मेला में धर्मस्व संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू की पहल के बाद छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुरूप लोक संस्कृति की छटा बिखरेगी।

Rajim Punni Mela

कल से शुरू होगा राजिम पुन्नी मेला, दिलीप षडंग़ी देंगे प्रस्तुति, यहां देखिए होने वाले सभी कार्यक्रमों की लिस्ट

राजिम. इस साल राजिम पुन्नी मेला में धर्मस्व संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू की पहल के बाद छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुरूप लोक संस्कृति की छटा बिखरेगी। बनाए जा रहे मुख्य मंच सहित तीनों ही मंच में छत्तीसगढ़ी पारम्परिक सांस्कृतिक आयोजनों का समागम होगा। मुख्य मंच पर राजिम पुन्नी मेला का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे। मंच में 19 फरवरी से 4 मार्च तक के लिए छत्तीसगढ़ के ख्याति नाम कलाकारों की प्रस्तुति के लिए सूची तैयार कर ली गई हैं।

यह पहला मौका होगा जब मंच पर छत्तीसगढ़ के एक से बढक़र एक नामी कलाकारों की प्रस्तुति होगी और भरपूर मंच भी मिलेगा? उम्मीद जताई जा रही है कि कई सालों बाद इस तरह के बड़े कलाकारों को मंच में पूरा मौका मिल रहा है। इसलिए दर्शकों की भीड़ उमड़ेगी। क्षेत्र के दर्शक भी यही चाहते थे कि छत्तीसगढ़ के नामी कलाकारों की प्रस्तुति हो और वह भी पूरा जो इस साल देखने को मिलेगा। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति भी होगी।

कार्यक्रम प्रभारी पुरुषोत्तम चंद्राकर ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर कल 19 फरवरी को मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ के ख्याति नाम कलाकार जसगीत और जगराता सम्राट दिलीप षडंग़ी प्रमुख आकर्षण के रूप में प्रस्तुति होगी। इसके अलावा स्वागत नृत्य राउत नाचा संतू यादव गोंगांव रायपुर, पंथी कमलदास पाटले मुंगेली, रामधुनी उत्तम कुमार साहू हसदा, राजीव लोचन भजन संतोष शर्मा, कत्थक दीपाली पांडेय रायपुर, लोकमंच हिलेन्द्र ठाकुर बिलासपुर की प्रस्तुति होगी।

दूसरे दिन 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ी फिल्म हीरों राजेश अवस्थी का लोकमंच, भजन अनुसुइया साहू रायपुर, रामधुनी कपिल साहू बेलटुकरी, पंथी अजय कुमार महिलवार पटेवा, जगराता खिलावन साहू सोरिद खुर्द, लोकमंच महेश साहू नवागांव, फाग गीत जगन्नाथ पटेल राजिम, कत्थक रूपाली राजपूत राजिम, महानदी की महिमा संतोष सेन बेलटुकरी की प्रस्तुति होगी।

21 फरवरी को लोकमंच दीपक चंद्राकर अर्जुन्दा दुर्ग, भजन पुरुषोत्तम मिश्रा राजिम, एक शाम शहीदों के नाम परमेन्द्र कुमार नवापारा, सुगम गायन विक्रांत साहू बेलटुकरी, लोक नृत्य कन्या शाला राजिम के छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य पितईबंद के छात्राओं द्वारा, फाग गीत खिलावन सिन्हा नवागांव अभनपुर, जगराता मनोज डोमेश सेन टोकरों, पंथी कैलान बर्रे लहेंगा धमधा की प्रस्तुति होगी।

22 फरवरी को संतोष सारथी रायपुर, 23 को गोरेलाल बर्मन, 24 को अल्का चंद्राकर, 25 को रिखी क्षत्रिय भिलाई, 26 को ममता चंद्राकर, 27 को कविता वासनिक राजनांदगांव, 28 को खुमान साव राजनांदगांव, 01 मार्च को पुरानिक साहू लहरगंगा, 02 को मोना सेन रायपुर, 03 मार्च को सुनील तिवारी रायपुर और 04 मार्च महाशिवरात्रि के दिन अनुज शर्मा नाईट रायपुर की प्रस्तुति होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो