scriptआधी रात बोलेरो में हो रहा ऐसा काम, पुलिस ने चेकिंग के लिए खोला डिक्की तो… | police arrested smugglers in chhattisgarh | Patrika News

आधी रात बोलेरो में हो रहा ऐसा काम, पुलिस ने चेकिंग के लिए खोला डिक्की तो…

locationगरियाबंदPublished: Sep 10, 2018 05:44:44 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

नाकाबंदी दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से महज 10-12 किमी दूर ग्राम सुढ़ेली देशी शराब के अवैध निर्माण और अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री का गढ़ बन चुका है। इसे खत्म करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके कुछ दिनों बाद फिर से ग्रामीणों द्वारा शराब बनाई जाने लगती है।

5-6 सितंबर के मध्य रात्रि में कुछ लोग चार बाइक और एक बोलेरो वाहन में ग्राम खैरी से शराब लाकर सुढ़ेली के आस-पास गांव शराब खपाने के लिए सप्लाई देकर वापस आ रहे थे। तभी नाकाबंदी दौरान ग्राम सुढ़ेली के पास पुलिस ने दो बाइक सहित 3 लोग नंदलाल जांगड़े पिता अशोक जांगड़े उम्र 19 साल, लाखोराम बंजारे पिता रायसिंह बंजारे उम्र 23 साल, कमल प्रसाद कुर्रे पिता जय नारायण कुर्रे सुढ़ेली को तत्काल पकड़ लिया।

crime news

बोलेरो सहित दो बाइक अंधेरे में वाहन को तेज चलाकर भाग गए। पकड़ाए व्यक्ति की निशानदेही के आधार पर ग्राम डमरू में दबिश देकर सालिक साहू पिता मोहन लाल साहू उम्र 35 साल, कौशल्या साहू पति सालिक साहू उम्र 30 साल निवासी डमरू के कब्जे से 200 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया।

बोलेरो सीजी 22 एसी 0742, सोल्ड बाइक और बाइक सीजी 07 एलएक्स 4540 को घटना के 48 घंटे के भीतर पता तलाश कर सप्लाई करने वाले लीडर मनीराम भारद्धाज पिता फागू राम भारद्वाज उम्र 27 साल पता सुढ़ेली सहित पूरे गैंग में दीपक भारद्धाज पिता फागू राम भारद्वाज उम्र 22 साल पता सुढ़ेली, मनीराम भारद्वाज पिता पवन उर्फ राजू भारतद्वाज उम्र 20 साल पता सुढ़ेली, टिकेश्वर पिता महेतरू धृतलहरे उम्र 22 साल पता धनगांवए घनश्याम साहू पिता ईश्वर साहू उम्र 42 साल पता लाहौद कुल 10 लोग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 200 लीटर महुआ शराब जिसकी कीमत 20 हजार रुपए और बोलेरो सहित चार बाइक, एक मोबाइल को जब्त किया गया है। घटना की पुनरावृत्ति में वाहनों का प्रयोग ना हो इस कारण वाहनों को राजसात करने के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो