scriptसुबह उठकर देखा तो दुकान का ताला देख युवक के उड़ गए होश, लाखों के जेवरात थे गायब | Lakhs of jewels were stolen from shop in chhattisgarh | Patrika News

सुबह उठकर देखा तो दुकान का ताला देख युवक के उड़ गए होश, लाखों के जेवरात थे गायब

locationगरियाबंदPublished: Sep 19, 2018 05:16:37 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

18.50 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए।

thief news

सुबह उठकर देखा तो दुकान का ताला देख युवक के उड़ गए होश, लाखों के जेवरात थे गायब

सरसींवा. 17-18 सितंबर की रात्रि सरसींवा भटगांव मुख्य मार्ग पर स्थित ऋ चा ज्वेलर्स में 18.50 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है। पुलिस विभाग ने अतिशीध्र चोरों को पकडऩे की बात कही है।

घटना स्थल पर जांच के लिए एसपी प्रशांत अग्रवाल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड, क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी नरेश चौहान, एसडीओपी संजय तिवारी, बिलाईगढ़ सरसींवा थाना प्रभारी पहुंचे थे। स्थानीय थाना सरसींवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 एवं 18 सितंबर की मध्यरात्रि सरसीवां भटगांव मुख्य मार्ग पर स्थित ऋ चा ज्वेलर्स के यहां अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र पीछे दरवाजे से घुसकर लगभग 18.50 लाख रुपए के सोने व चांदी उड़ा ले गए।

घटना के समय ज्वेलर्स के संचालक कामता साहू के बहनोई विमल साहू दुकान के पीछे कमरे में सोए हुए थे। उसी कमरे का दरवाजा खोलने के लिए दीवार को थोड़ा सब्बल से छेद किया गया फिर दरवाजा खुलने के बाद चैनल दरवाजा का ताला को तोड़ा गया। जहां कमरे में विमल साहू सोए हुए थे। जिन्हें कुछ भी आहट सुनाई नहीं दिया। इसके वाद दुकान के पीछे दरवाजे को खोलकर दुकान अंदर चारे दाखिल हुए जहां लगभग 10 किलो चांदी एवं 500 ग्राम सोने से निर्मित आभूषण अंगूठी, पायलए चैन, टॉप्स, हार व सिक्के को चोरी कर ले गए। चोरों ने बेनटेक्स एवं आर्टिफि शियर सामानों को हाथ नहीं लगाया। दुकान में लगे सीसीटीवी को केबल से काटकर ले गए। जिससे वहां पर किसी प्रकार का सबूत पुलिस को नहीं मिला।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो