scriptIPS अफसर ने इस छत्तीसगढ़ी गाने पर जमकर लगाए ठुमके, एेसे मचाया धमाल, वीडियो वायरल | IPS Dance video viral on Chhattisgarhi song mola jholtu ram bana de | Patrika News

IPS अफसर ने इस छत्तीसगढ़ी गाने पर जमकर लगाए ठुमके, एेसे मचाया धमाल, वीडियो वायरल

locationगरियाबंदPublished: Jul 15, 2019 01:03:52 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

IPS dance video viral: सोशल मीडिया में इन दिनों छत्तीसगढ़ के एक पुलिस अधिकारी के डांस का वीडियो (IPS dance video viral) खूब वायरल हो रहा है।

mola jholtu ram bana de

IPS Dance video viral on Chhattisgarhi song mola jholtu ram bana de

गरियाबंद. सोशल मीडिया में इन दिनों छत्तीसगढ़ के एक पुलिस अधिकारी के डांस का वीडियो (IPS Dance video viral) खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस अधिकारी छत्तीसगढ़ी गाने पर नाचते हुए दिखाए दे रहे हैं। इस अधिकारी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

पैंट-शर्ट पहनकर खेतों में जुताई करने वाला शख्स किसान नहीं, निकला IAS अफसर

दरअसल, वीडियो में छत्तीसगढ़ी गाने पर थिरकने वाले पुलिस अधिकारी एडीशनल एसपी सुखनंदन राठौर हैं। एएसपी सुखनंदन राठौर समेत पुलिस महकमे के कई अफसर रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके के सीएसपी कृष्णा पटेल की शादी समारोह में गए हुए थे।
शादी के जश्न के दौरान वहां छत्तीसगढ़ी गाना बज रहा था तभी एएसपी राठौर के दोस्तों ने उनसे डांस की गुजारिश की। दोस्तों के कहने पर एएसपी राठौर भी अपने आप को रोक नहीं पाए और छत्तीसगढ़ गाने मोला झोलटू राम बना देहे रे पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान वहां मौजूद लोग भी एएसपी राठौर का ये अंदाज देखकर कुछ देर के लिए हैरान रह गए।

इस बड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों को भेजा नोटिस

बतादें कि एएसपी सुखनंदन राठौर गरियाबंद जिले में पदस्थ हैं। एएसपी सुखनंदन राठौर काफी स्वच्छ और साफ सुथरी छवी के पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। एएसपी राठौर को छत्तीसगढ़ी गीत संगीत काफी पसंद है।
IPS dance video viral से जुड़ी खबरें यहां पढ़िए

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो