script

अवैध कुलापों की वजह से इस गांव के किसानों को नहीं मिल रहा पानी

locationगरियाबंदPublished: Sep 17, 2018 04:55:44 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग की लापरवाही के कारण किसान नहर पानी छूटने के बाद भी पानी से वंचित रह जा रहे हैं।

farms

अवैध कुलापों की वजह से इस गांव के किसानों को नहीं मिल रहा पानी

नवापारा-राजिम. छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग की लापरवाही के कारण किसान नहर पानी छूटने के बाद भी पानी से वंचित रह जा रहे हैं। अपने परिवार के पेट और रोटी – रोजी की खातिर किसान खुद ही अपने खेतों तक पानी पहुंचाने लगे रहे।जिसके कारण सप्ताहभर पूर्व नहर में छोड़ा गया पानी आज उनके खेतों को नसीब हुआ।इससे उनकी फसल बचने की संभावना बन गई। सप्ताहभर पूर्व गंगरेल बांध से अभनपुर क्षेत्र के किसानों के लिए नहर के माध्यम से पानी छोड़ा गया है। लेकिन बजरंगपुर से दुलना तक किसानों द्वारा अवैध तरीके से नहर में कुछ-कुछ दूरी पर अवैध कुलापा बना दिए जाने से पानी ग्राम दुलना के किसानों को नसीब नहीं हो पा रहा था।

इन अवैध कुलापों का निरीक्षण करने का समय विभाग के टाइमकीपर और इंजीनियरों को नहीं मिल रहा है। जिसके कारण टेल एरिया दुलना के किसानों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा था। अभनपुर उपसंभाग में पदस्थ एसडीओ टीके मेश्राम तो किसानों का फोन ही नहीं उठा रहे। अपनी फसल के खराब होने और उसके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति बिगडऩे को भांपते हुए किसानों ने खुद ही पहल की और सरपंच ढालसिंग साहू के नेतृत्व में लगातार 3 दिनों से बजरंगपुर से दुलना तक के नहर में बने अवैध कुलापों को बंद करते हुए नहर में फैले गंदगी को साफ किया। तब कहीं जाकर दुलना के अन्नदाता किसानों को पानी नसीब हो पाया।

बता दें कि अभनपुर एसडीओ टीके मेश्राम अभनपुर मुख्यालय में निवास नहीं करते बल्कि दुर्ग स्थित अपने घर से ही आना-जाना करते हैं। मुख्यालय में नहीं रहने के कारण क्षेत्र के किसानों को जल संबंधी समस्याओं के निराकरण में काफी परेशानियां आती है। वर्तमान मामला भी उसी का प्रमाण है। सवाल यह है कि मेश्राम की इस लापरवाही से अगर किसानों में असंतोष भड़कने से कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होती है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?

ट्रेंडिंग वीडियो