scriptतो इस वजह से OnePlus 6 और Honor 10 की बाजार में होगी सीधी टक्कर | OnePlus 6 vs Honor 10 smartphone | Patrika News

तो इस वजह से OnePlus 6 और Honor 10 की बाजार में होगी सीधी टक्कर

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2018 09:57:14 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

OnePlus 6 और Honor 10 दोनों ही स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं और अब इनकी टक्कर सीधी बाजार में देखने को मिलेगी।

honor

तो इस वजह से OnePlus 6 और Honor 10 की बाजार में होगी सीधी टक्कर

नई दिल्ली: OnePlus 6 और Honor 10 दोनों ही स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं और अब इनकी टक्कर सीधी बाजार में देखने को मिलेगी, लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि OnePlus 6 और Honor 10 में क्या फीचर हैं और ये दोनों फोन बाजार में कैसे एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
कीमत

सबसे पहले बात करें इनकी कीमत की क्योंकि यह किसी भी ग्राहक के लिए बहुत जरूरी होता है कि वो जिस फोन को लेने जा रहे है उसकी कीमत क्या है । भारत में OnePlus 6 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपए रखी गई है। जबकि Honor 10 की भारत में कीमत 32,999 रुपए है और इसे एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है।
कैमरा

अब बात करते हैं फोटोग्राफी की तो किसी भी फोन को लेने से पहले उसके कैमरे की जानकारी होना बहुत जरूरी है। वनप्लस 6 के रियर में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल और सेंसर अपर्चर एफ1.7 के साथ 20 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो 0.2 सेकंड में फोन को अनलॉक करने का दावा करता है। Honor 10 में डुअल रियर कैमरा 24 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के साथ है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फीचर

OnePlus 6 में 6.28 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। वहीं इसमें 6 जीबी और 8 जीबी रैम में पेश किया गया है और 64 जीबी,128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज में दिया गया है। Honor 10 में 5.84 इंच का LCD पैनल है, जिसका रेजोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सेल है और इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। OnePlus 6 पावर के लिए पावर के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि Honor 10 में 3,400 mAh की बैटरी है। वनप्लस 6 का वजन 177 ग्राम है, जबकि हॉनर 10 का वजन 153 ग्राम है। यानी Honor 10 का वजन और बैटरी OnePlus 6 से कहीं ज्यादा बेहतर है। वहीं कीमत भी Honor 10 की OnePlus 6 से कम है ऐसे में इन दोनों फोनो की टक्कर बाजार में होनी तय है।

ट्रेंडिंग वीडियो