script

ये हैं 5 सबसे कम कीमत और शानदार फीचर्स वाले 4G VOLTE Smartphones

Published: Sep 10, 2017 01:08:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

इन 4G VOLTE Smartphones को बेहद कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ लाया गया है

4g mobile phone

4g mobile phone

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ की 4जी मोबाइल नेटवर्क सर्विस आने के बाद लोगों में 4G VOLTE Smartphone की होड़ मची हुई है। ऐसे में प्रत्येक कंपनी एक से बढ़कर फीचर वाला 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला 4G VOLTE स्मार्टफोन लेना चाहते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे ही हैंडसेट्स के बारे में जिनमें 4G VOLTE तकनीक है उनकी कीमत 4 से 6 हजार रूपए तक है और उनमें फीचर्स के साथ ही बैटरी भी दमदार हैं। तो जानिए:—

 

Swipe Elite Star 4G VOLTE Smartphone
Swipe Technologies का Swipe Elite Star एक बजट स्मार्टफोन है जो 4G VOLTE टेक्नोलॉजी के साथ और 4000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध है। इस फोन को 3999 रुपए की कीमत में खराब जा सकता है और यह Flipkart पर उपलब्ध है। यह फोन Android v6.0 Marshmallow ओएस पर काम करता है। इसके अन्य फीचर्स इस प्रकार हैं:—
Display— 4-inch WVGA
Processor— Quad core 1.5 GHz
Chipset— Spreadtrum SC9830A
GPU— Mali 400 MP2
RAM— 1 GB
Internal Storage— 8 GB और expandable up to 32 GB
connectivity— Wi-Fi, 4G Dual sim
Camera— 5 MP rear LED Flash के साथ और 1.3 MP Selfie camera
Battery— 2000 mAh battery

 

iVoomi Me 5
iVoomi Me 5 लेटेस्ट 4G VOLTE smartphone है जिसे इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया है। भारतीय मार्केट में उपलब्ध यह बेहद सस्ता और शानदार फीचर्स वाला फोन है। इसमें 5 Inch की IPS display स्क्रीन दी गई है। इसकी कीमत 4495 रुपए है और यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। यह Android Nougat 7.0 ओएस पर काम करता है। इसके अन्य फीचर्स इस प्रकार हैं:—
— 16 GB इंटरनल मेमोरी
— 3000 mAh Battery
— 2 GB RAM
— Quad Core Processor
— 8 MP रियर कैमरा LED Flash के साथ और 5MP फ्रंट कैमरा
— 4G VoLTE Dual SIM

 

JIO LYF WIND 7S (VOLTE)
यह रिलायंस जिओ के LYF ब्रैंड का स्मार्टफोन है जो 4जी VOLTE तकनीक पर काम करता है। इसके साथ कंपनी की ओर से शानदार डेटा प्लान भी दिया जा रहा है। इस ड्यूल सिम सपोर्ट वाले फोन की कीमत 5999 रुपए है। इसके अन्य फीचर्स इस प्रकार हैं:—
— 5.0 inch डिस्पले स्क्रीन
— 1.3 GHz Quad-core Snapdragon 210 (64-bit) प्रोसेसर
— 2 GB रैम
— 8 MP Rear autofocus तथा 5 MP फ्रंट कैमरा
— 16 GB storage मेमोरी तथा 128 GB मेमोरी कार्ड सपोर्ट
— Android 6.0 Marshmallow ओएस
— 2250 mAH बैटरी

 

Swipe Elite 3 (4G VOLTE)
Swipe कंपनी की ओर से उसकी Elite सीरीज में लाया गया है एक और अन्य cheapest 4G Smartphone है जिसकी कीमत 5499 रुपए है। यह फोन भी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसके अन्य फीचर्स इस प्रकार हैं:—
— 5.0 inch HD Display
— 1.3 GHz Quad core processor ( Spreadtrum SC 9832) प्रोसेसर
— 2 GB रैम
— 8 MP Rear autofocus तथा 5 MP front कैमरा
— 16 GB इंटरनल तथा 32 GB एक्सटरल मेमोरी
— Android Marshmallow 6.0 ओएस
— 2500 mAH बैटरी

 

InFocus Bingo 21 LTE

शानदार फीचर्स के साथ कम कीमत वलो 5 Best 4G Smartphones में यह फोन भी शुमार है। इनफोकस Bingo 21 की कीमत 4499 रुपए है। इसके अन्य फीचर्स इस प्रकार हैं:—
डिस्पले स्क्रीन— 4.5 inch FWVGA
प्रोसेसर— Spreadtrum Shark-L Quad core
रैम — 2GB
रियर कैमरा— 8MP
फ्रंट कैमरा— 5MP
इंटरनल स्टोरेज— 8 GB
मेमोरी कार्ड सपोर्ट— 32 GB
आॅपरेटिंग सिस्टम— Android Lollipop 5.1
बैटरी— 2300 mAh

ट्रेंडिंग वीडियो