scriptInFocus ने लॉन्च किया 3 कैमरे और फुल स्क्रीन वाला M7s | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

InFocus ने लॉन्च किया 3 कैमरे और फुल स्क्रीन वाला M7s

2 Photos
6 years ago
1/2

अमरीका की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी InFocus ने अपना नया स्मार्टफोन M7s लॉन्च कर दिया है। InFocus M7s कंपनी ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो की स्क्रीन दी गई है। फिलहाल इसको ताइवान में लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत 4,290 ताइवानी डॉलर (करीब 9,355 रुपए) रखी गई है। इस फोन को प्लेटिनम लाइट गोल्ड और ब्लैक रंग के साथ लाया गया है। इनफोकस एम7एस मेटल बॉडी वाला फोन है और यह फुलस्क्रीन डिस्प्ले से लैस है। इस बजट हैंडसेट को ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। इनफोकस के इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है।

2/2

इनफोनकस एम7एस में 5.7 इंच का एचडी प्लस (720x1440 पिक्सल) रेजोल्यूशन वाली 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के क्वाड-कोर एमटी3737एच प्रोसेसर से लैस है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज है। इसमें 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा एफ/2.0 अपर्चर के साथ और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इस फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो के साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.