scriptचोरी या गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने का ये है सबसे आसान तरीका | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने का ये है सबसे आसान तरीका

3 Photos
6 years ago
1/3

आजकल मोबाइल फोन चोरी या गुम होना आम बात है। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जिनके जरिए आप अपना खोया या चोरी हुआ मोबाइल बहुत ही आसानी से ढूंढ सकते हैं। इसके लिए बस आपको इन साइट्स पर अपने फोन का आईएमईआई नंबर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद इन वेबसाइट्स पर रजिस्ट्रेशन करें और अपना खोया हुआ फोन खोजें।

2/3

फोन को गूगल अकाउंट से करें सिंक :
एंड्रॉयड डि‍वाइज मैनेजर (एंड्रॉयड) या आईफोन (आईओएस) गुम होने या चोरी होने की स्थिति में आपको यह ट्रिक को यूज करनी चाहिए। गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम (ओएस) में इन-बि‍ल्‍ड ट्रैकर रहता है। इसको यूज करने के लिए आपको ADM को ऑन करना है इसके बाद आपको अपने फोन को लॉक या साफ करने की स्‍वीकृति‍ देनी होती है। इसके बाद अपने फोन को गूगल अकाउंट के साथ सिंक करना होगा और इंटरनेट से कनेक्‍ट करना होता है।

3/3

ट्रैक माय फोन फीचर यूज करें:
फोन खोने या चोरी होने के बाद ट्रैक माय फोन फीचर का उपयोग वेब या किसी दूसरे मोबाइल से करें। गूगल पर ट्रैक माई फोन लिखकर सर्च करने पर आॅप्शन आता है। इसके अलावा एंड्रॉयड फोन में एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर एप डाउनलोड कर फोन ट्रैक करें। इसमें जीमेल आईडी से लॉग इन कर सकते हैं

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.