script

महज 1500 में पुराने TV को बनाएं स्मार्ट TV, जाने क्या है प्रोसेस

Published: Oct 18, 2018 12:52:17 pm

Submitted by:

Vineet Singh

अगर आप भी अभी तक पुराना टेलीविजन इस्तेमाल करते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने पुराने टेलीविजन को स्मार्ट TV बना सकते हैं।

smart tv

महज 1500 में पुराने TV को बनाएं स्मार्ट TV, जाने क्या है प्रोसेस

नई दिल्ली: आज स्मार्ट टेलीविजन का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है ऐसे में ज्यादातर लोगों ने अपने पुराने टीवी की जगह नया स्मार्ट LED टीवी खरीद लिया है जिसे वो आसानी से अपने स्मार्टफोन पर कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही अपने टीवी में मोबाइल की वीडियो भी देख सकते हैं लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास पुराने टेलीविजन ही हैं ऐसे में अगर आप भी अभी तक पुराना टेलीविजन इस्तेमाल करते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने पुराने टेलीविजन को स्मार्ट TV बना सकते हैं।
महज 48,000 की ये TVS बाइक देती है जबरदस्त माइलेज, एक लीटर में पूरे हफ्ते दौड़ाएं

बता दें कि आप बड़ी ही आसानी से पोर्टेबल मीडिया प्लेयर के जरिए अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं। इस डिवाइस का नाम Google’s Chromecast जो कि ईबे और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। इस डिवाइस को आप आसनाई से 1,500 से 3999 रुपये के बीच खरीद सकते हैं।
ऐसे कनेक्ट कर सकते हैं TV से अपना स्मार्टफोन

1. आपको सबसे पहले इसे टीवी के HDMI पोर्ट में लगाना है।

2. इसके बाद आप टीवी के रिमोट से HDMI सोर्स को स्विच करें।
3. जो निर्देश दिए जाएं उन्हें फॉलो करते हुए आपके घर मे जो भी वाइ-फाइ नेटवर्क हो उससे टीवी को कनेक्ट करें।

4. इसके बाद आपको अपने फोन पर Chromecast app को डाउनलोड करना है या फिर फोन/पीसी/लैपटॉप को वाइ-फाइ से कनेक्ट करना है।
5. इसके बाद एप को ओपन करें और निर्देश को फॉलो करते हुए डिवाइस को अडाप्टर से लिंक करें।

AK-47 बनाने वाली कंपनी लेकर आ रही है ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, लुक्स में Rolls Royce को भी दे रही है मात
6. बस इस सिंपल प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप अपने नार्मल टीवी को स्मार्ट टेलीविजन बना सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो