scriptHathway ने 100 और 125mbps स्पीड वाले प्लान किए पेश, शुरुआती कीमत 499 रुपये | broadband provider company hathway launched 100 and 125mbps plan | Patrika News

Hathway ने 100 और 125mbps स्पीड वाले प्लान किए पेश, शुरुआती कीमत 499 रुपये

locationनई दिल्लीPublished: Jun 18, 2019 03:17:49 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Hathway के 100 व 125mbps वाले प्लान 6 महीने और 1 साल की वैधता के साथ आते हैं।
Hathway कोलकाता सर्कल में बिना FUP लिमिट वाला ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर कर रही है।

hathway

Hathway ने 100 और 125mbps स्पीड वाले प्लान किए पेश, शुरुआती कीमत 499 रुपये

नई दिल्ली: ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी Hathway ने कुछ नए प्लान पेश किए हैं। कंपनी ने हैदराबाद और कोलकाता के उपभोगताओं के लिए ये प्लान्स पेश किए हैं। बता दें Hathway ने हाल ही में रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) के साथ मर्जर कर लिया था, जिसके बाद कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए कई शानदार प्लान भी पेश किए थे। तो आइए जानते हैं कंपनी अपने इन नए प्लान्स में यूजर्स को क्या सुविधा दे रही है।

Hathway ने हैदराबाद में 6 नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं। इनमें 50 एमबीपीएस स्पीड के साथ आने वाले हीरो प्लान की कीमत 349 रुपये है। इसके अलावा भी गोल्ड और ब्लास्ट प्लान्स 399 रुपये और 499 रुपये में आते हैं। साथ ही 25 एमबीपीएस स्पीड के साथ आने वाले सुपर प्लान की कीमत 349 रुपये और 399 रुपये है। ज्यादा एमबीपीएस के साथ आने वाले लाइटनिंग प्लान की मंथली कीमत 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये है, जो 75 एमबीपीएस स्पीड के साथ आता है। वहीं, 80 एमबीपीएस स्पीड के साथ आने रेपिड प्लान की मंथली कीमत 349 रुपये, 399 रुपये और 499 रुपये है।

कंपनी ने हैदराबाद में 100 एमबीपीएस और 125 एमबीपीएस स्पीड वाले प्लान भी पेश किए हैं। इनमें 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ आने वाले फ्रीडम प्लान की मासिक कीमत 499 रुपये, 549 रुपये और 599 रुपये है। दूसरी तरफ 125 एमबीपीएस स्पीड वाले थंडर प्लान की कीमत 549 रुपये, 599 रुपये और 649 रुपये है। ये प्लान्स छह महीने और एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।

कोलकाता में कंपनी अपने ब्रॉडबैंड प्लान को बिना FUP लिमिट के साथ भी ऑफर कर रही है। बिना FUP लिमिट के साथ आने वाला फ्रिडम प्लान 25 एमबीपीएस स्पीड के साथ आता है। कंपनी ने 200 एमबीपीएस स्पीड वाला टर्बो प्लान भी पेश किया है, जो 1000 जीबी FUP के और बिना FUP के 5 एमबीपीएस स्पीड के साथ आता है। यह प्लान तीन महीने, छह महीने और एक साल की वैधता के साथ आता है। इनकी कीमत क्रमश: 5,997 रुपये, 11,994 रुपये और 23,988 रुपये है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो