scriptनिर्मला सीतारमण के बजट पर पूर्व वित्त अरुण जेटली ने Tweet कर कहा… | Arun Jaitley comment on Nirmala Sitharaman Budget 2019 | Patrika News

निर्मला सीतारमण के बजट पर पूर्व वित्त अरुण जेटली ने Tweet कर कहा…

locationनई दिल्लीPublished: Jul 05, 2019 04:22:00 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला Budget
पूर्व वित्त Arun Jaitley ने बजट पर दिया ये बड़ा बयान

arun jaitley

निर्मला सीतारमण के बजट पर पूर्व वित्त अरुण जेटली ने Tweet कर कहा…

नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया गया है। देश की पहली महिला पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने बजट की शुरुआत ‘मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक’ का नारा दे कर किया। बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान अरुण जेटली ( Arun Jaitley ) वित्त मंत्री थे। निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) और वित्त मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि ये बजट विकास को बढ़ावा देने वाला है और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के हित में है।

 

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट के दौरान सीधे-सीधे टैक्स स्लैब्स में तो छूट नहीं दी, लेकिन घर और वाहन खरीद पर जरूर लोगों को राहत जरूर दी है। मोदी सरकार से इस बजट से ऑटो सेक्टर को भी काफी उम्मीदें थी, जिसे पूरा करने की कोशिश करते हुए ई-वीकल्स खरीदने वालों को ऑटो लोन पर डेढ़ लाख रुपये तक के ब्याज पर इनकम टैक्स से छूट दे दी है। इसके अलावा सभी के पास घर हो इसका ध्यान रखते हुए 45 लाख रुपये तक का घर खरीदने पर लोन के ब्याज पर मिलने वाली कुल छूट अब 2 लाख से बढ़कर 3.5 लाख कर दी गयी है। यानी की अब घर खरीदने पर आपको सीधी 1.5 लाख रुपये का फायदा होगा।

यह भी पढ़ें

दुनियाभर में कहीं भी घूमना हुआ आसान, 17 आइकॉनिक टूरिज्म साइट लॉन्च करेगी सरकार

वहीं टूरिज्म सेक्टर को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 17 आइकॉनिक टूरिज्म साइट विकसित किए जाएंगे, जिससे की घरेलू और विदेश सैलानियों को आकर्षित किया जा सके। बता दे कि नोटबंदी और जीएसटी के लागू होने के बाद देशभर में छोटे दुकानदारों का बिजनेस प्रभावित हुआ था। ऐसे में सरकार ने इन व्यापारियों को राहत देने के लिए 1.5 करोड़ रुपये के सालाना टर्नओवर से कम के 3 करोड़ दुकानदारों को पेंशन देने का ऐलान किया है।इस योजना को प्रधानमंत्री मान धन स्कीम का नाम दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो