scriptबाघ के हमले में घायल हुए इलाज के लिए नागपुर जा रहे नरसिंहपुर के दंपती | Narsinghpur couple going to Nagpur for treatment of injured in tiger a | Patrika News
गाडरवारा

बाघ के हमले में घायल हुए इलाज के लिए नागपुर जा रहे नरसिंहपुर के दंपती

नरसिंहपुर से इलाज कराने के लिए नागपुर जा रहे एक दंपती पर एक बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। घटना बीती 25 जनवरी की है

गाडरवाराJan 27, 2022 / 08:29 pm

ajay khare

Tiger T 115 : बाघ टी 115 के फिर जैतपुर रेंज की ओर बढ़े कदम

Tiger T 115 : बाघ टी 115 के फिर जैतपुर रेंज की ओर बढ़े कदम

नरसिंहपुर-नरसिंहपुर से इलाज कराने के लिए नागपुर जा रहे एक दंपती पर एक बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। घटना बीती 25 जनवरी की है जिसमें दंपती को सिर एवं हाथ में गहरे जख्म आए है। बाघ के हमले में घायल दंपत्ति ने पहले नागपुर में इलाज कराया उसके बाद वापस शहर लौट कर घटना की जानकारी दी। घटना में बताया गया है कि शहर के रेवानगर निवासी विमल तिवारी 65 अपनी पत्नी मिथिलेश तिवारी 57 का इलाज कराने के लिए निजी वाहन से भाई अनिल तिवारी व पुत्र जितेंद्र तिवारी के साथ बीती 25 जनवरी को नागपुर जा रहे थे। सिवनी खवासा से आगे बढ़ते ही चोरबावली के पास जब श्रीमती तिवारी वाहन रुकवाकर लघुशंका के लिए उतरकर सडक़ से थोड़ी दूर गईं तो इसी दौरान अचानक आए बाघ ने उनके बाएं हाथ पर झपट्टा मारा। जिससे वह चिल्लाई तो साथ उतरे पति ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन बाघ ने उन पर भी हमला कर दाहिना पैर जख्मी कर दिया।इसी दौरान अनिल व जितेंद्र दौड़े तो बाघ जंगल की तरफ भाग गया। घटना के बाद घायलों ने स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज कराया और नागपुर पहुंचे। घायलों के स्वजनों ने बताया कि नागपुर के एक निजी अस्पताल किंग्स वे में भी उन्हें उपचार कराने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने अपने एक परिचित की सहायता से दूसरे अस्पताल में जाकर इलाज कराया।जिसके बाद अब घायलों को स्वजन नागपुर से घर ले आए हैं और मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।अब घायलों को स्वजन नागपुर से घर ले आए हैं और मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News/ Gadarwara / बाघ के हमले में घायल हुए इलाज के लिए नागपुर जा रहे नरसिंहपुर के दंपती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो