scriptअध्यक्ष चुनाव में विजयी होने मीरा समरिते का साहू समाज ने किया स्वागत | Sahu society welcomed Meera Samrete's victory in presidential election | Patrika News

अध्यक्ष चुनाव में विजयी होने मीरा समरिते का साहू समाज ने किया स्वागत

locationबालाघाटPublished: Aug 19, 2018 08:06:05 pm

Submitted by:

mantosh singh

मीरा समरिते की नगर पंचायत लांजी के खाली कुर्सी भरी कुर्सी के उप चुनाव में विजयी होने पर समाज द्वारा स्वागत किया ।

balaghat

अध्यक्ष चुनाव में विजयी होने मीरा समरिते का साहू समाज ने किया स्वागत

बालाघाट. तेली साहू समाज की मीरा नानाजी समरिते की नगर पंचायत लांजी के खाली कुर्सी भरी कुर्सी के उप चुनाव में विजयी होने पर युवा तेली समाज द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाला में संपन्न हुआ। इस दौरान सामाजिक बैठक भी संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ संत जगनाड़े व मां कर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर किया गया।
समाज निरंतर प्रगति करेगा
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा समरिते का शॉल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान मीरा समरिते ने कहा कि आज मुझे इस कार्यक्रम में आकर काफी गौरवान्वित महसुस हो रहा है। समाज द्वारा मेरा सम्मान किया गया है जिसके लिए मै सदैव आभारी हूं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाज निरंतर प्रगति करेगा और समाज मेें एकजुटता व संगठन को मजबूत करने विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास सभी को करना चाहिए। समाज के गरीब लोगों की सहायता कर उन्हें भी आगे बढ़ाना चाहिए।
समाज का बढ़ाया गौरव
समाज के युवा अध्यक्ष तरूण साहू ने कहा कि मीरा ताई ने लांजी नगर पंचायत में अध्यक्ष का उपचुनाव में जीत दर्ज कर समाज का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षा व रोजगार के प्रति जागरूकता लाने गांव-गांव में सामाजिक लोगों से मिलकर प्रयास किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर संगठन मजबूत हो इस की रूप रेखा तैयार की गई। नई युवा कार्यकारिणी का शीघ्र गठन किया जाएंगा।
ये रहे शामिल
इस दौरान जिला तेली साहू समाज अध्यक्ष कैलाश साहू, युवा संगठन अध्यक्ष तरूण साहू, राजेन्द्र लेण्डे, पूरनलाल कोल्ते, टीकाराम ठाकरे, डॉ. एस संभारे, योगेश तुलसीकर, पीतमलाल आमिलकर, इशुलाल धावड़े, उमराज कोल्ते, मानक नागेश्वर, गोलू तरारे, वासुदेव कावरे, मोतीलाल आमिलकर, गणेश आमिलकर, राजा साहू, दिनेश सेलोकर, शंकर कोल्ते, संतोष कोल्ते, शुभम कोल्ते, सम्यक साहू, किशोर कोल्ते, नंदकिशोर ठाकरे, हेमराज ठाकरे सहित अन्य स्वजातीयजन शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो