scriptकोपा अमेरिका कपः वेनेजुएला ने बोलीविया को हराया, डार्विन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड | Copa Amrica: Venezuela beat Bolivia, Darwin created record | Patrika News

कोपा अमेरिका कपः वेनेजुएला ने बोलीविया को हराया, डार्विन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published: Jun 23, 2019 04:41:42 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

Darwin Machis ने बनाया सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड
ब्राजील ने एकतरफा मुकाबले में पेरू को 5-0 से हराया

Darwin Machis

ब्राजील। वेनेजुएला फुटबॉल टीम ने बोलीविया टीम को 3-1 से हराते हुए कोपा अमेरिका कप ( copa america cup ) के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वेनेजुएला के डार्विन माचिस ( Darwin Machis ) ने इस सदी का सबसे तेज गोल (75वें सेकेंड में) किया।

डार्विन ने वेनेगास का रिकॉर्ड तोड़ाः

इस मुकाबले में डार्विन ने इतनी तेज से गोल करते हुए कोपा अमेरिका में एक कीर्तिमान स्थापित किया। इस मैच में दो गोल करने वाले डार्विन जॉन वेनेगास के सबसे तेज गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा। 2016 में कोलम्बिया के खिलाफ कोस्टा रिका के जॉन वेनेगास द्वारा मैच के 88वें सेकेंड में गोल किया गया था।

FIFA Football World Cup में सर्वाधिक गोल करने वाली फुटबॉलर बनीं Marta

आपको बता दें कि वेनेजुएला फुटबॉल टीम ने अब तक एक बार भी यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट नहीं जीता है। कोपा अमेरिका दक्षिम अमेरिका महाद्वीप का सबसे प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट है।

OMG: मात्र छह रनों पर ढेर हो गई Mali Women’s Cricket Team

ब्राजील ने पेरू को 5-0 से हरायाः
कोपा अमेरिका के तहत खेले गए एक अन्य मुकाबले में ब्राजील ने पेरू को एकतरफा मुकाबले में 5-0 के अंतर से हरा दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो