scriptइन दो सीटों पर ब्लाक प्रमुख उपचुनाव आज, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयारियां शुरू | Block major sub-election today | Patrika News
फिरोजाबाद

इन दो सीटों पर ब्लाक प्रमुख उपचुनाव आज, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयारियां शुरू

— फिरोजाबाद के जसराना और टूंडला मेें ब्लाक प्रमुख पद के लिए आज 11 बजे से होगा मतदान।

फिरोजाबादSep 15, 2018 / 09:20 am

अमित शर्मा

Blok Pramukh

Blok Pramukh

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के नौ ब्लाकों में से तीन ब्लाकों में 15 सितंबर (आज) उप चुनाव होने हैं। इसमें से नारखी में भाजपा प्रत्याशी महावीर बघेल के सामने कोई दूसरा प्रत्याशी न होने पर उसे निर्विरोध कर दिया गया। आज जसराना और टूंडला में उप चुनाव होने हैं। प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे से तीन बजे तक होगी। मतदान के लिए सेक्टर प्रभारियोां को लगाया गया है।
यह भी पढ़ें—

हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह के तीन आरोपी दबोचे, लूट की दो कार भी हुई बरामद

जसराना में हुई थी फायरिंग
13 सितंबर गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी कराई गई थी। नामांकन के दौरान जसराना में सपा और भाजपा पदाधिकारियों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई थी। ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र दहल उठा था। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सपा प्रत्याशी दिलीप यादव ने नामांकन किया था। जसराना में अब भाजपा प्रत्याशी कमला देवी और सपा प्रत्याशी दिलीप यादव के बीच कड़ा मुकाबला है। इनके बीच आज मतदान प्रक्रिया पूरी होनी है।
यह भी पढ़ें—

वीडियो: पति के किसी दूसरी महिला से थे अवैध संबंध, इसलिए पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

टूंडला में तीन के बीच होगा मुकाबला
टूंडला में तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला आज होना है। खंड विकास कार्यालय टूंडला में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक होगा। यहां 115 क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे। चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। एसडीएम, तहसीलदार समेत बीडीओ और पुलिस अधिकारियों को इस चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम नेहा शर्मा का कहना है कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो