scriptसाइकिल चलाकर समाजवादी पार्टी ने साधा लोकसभा चुनाव पर निशाना | SPAs drove bicycles, SP getting involved in Lok Sabha polls | Patrika News

साइकिल चलाकर समाजवादी पार्टी ने साधा लोकसभा चुनाव पर निशाना

locationफिरोजाबादPublished: Sep 15, 2018 09:53:42 am

— सांसद अक्षय यादव समेत अन्य सपाइयों ने चलाई साइकिल, गाजीपुर बलिया से शुरू हुई साइकिल यात्रा ।

Sapa Cycle

Sapa Cycle

फिरोजाबाद। लोेकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी तैयारियों में जुट गई है। साइकिल यात्रा के जरिए समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव पर निशाना साधने की कोशिश कर रही है। गाजीपुर बलिया से शुरू हुई साइकिल यात्रा का शहर में स्वागत किया गया। सपाइयों ने साइकिल चलाकर शक्ति प्रदर्शन किया। सांसद समेत एमएलसी और अन्य सपा पदाधिकारियों ने साइकिल यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
यह भी पढ़ें—

इन दो सीटों पर ब्लाक प्रमुख उपचुनाव आज, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयारियां शुरू

कठफोरी पर पहुंची साइकिल यात्रा
गाजीपुर बलिया से शुरू की गई सपा की साईकिल यात्रा शुक्रवार को जनपद की सीमा में प्रवेश की। जैसे ही जनपद की सीमा में प्रवेश की साईकिल यात्रा का सांसद अक्षय यादव ने भव्य स्वागत किया। गाजीपुर बलिया से शुरू हुई साइकिल यात्रा जनपद की सीमा प्रवेश की तो सांसद अक्षय यादव एवं एमएलसी डा. दिलीप यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद साईकिल यात्रा में सांसद अक्षय यादव, एमलसी डा. दिलीप यादव के संग सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वयं साइकिल चलाकर यात्रा में भाग लिया।
यह भी पढ़ें—

हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह के तीन आरोपी दबोचे, लूट की दो कार भी हुई बरामद

आज आएगी शहर में
साइकिल यात्रा कठफोरी सिरसांगज से होकर शिकोहाबाद मैनपुरी चौराहे से शहर में प्रवेश की। वहीं रात्रि में विश्राम करने के बाद शानिवार 15 सितंबर को एसीएमटी काॅलेज से सुबह नौ बजे साइकिल यात्रा मक्खनपुर होते हुए रसूलपुर थाने से सुहागनगरी के बाजार में प्रवेश करेंगी। साइकिल यात्रा में विजय आर्या, ओमप्रकाश वर्मा, कमलेश यादव, जगमोहन यादव, राजकुमार राठौर, अवनीन्द्र यादव, दिनेश यादव, बंटू कठेरिया आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो