script

लोक कल्याण मेला लाभार्थी सम्मेलन में दिखी स्वच्छ भारत की झलक

locationफिरोजाबादPublished: Apr 21, 2018 05:58:59 pm

खंड विकास कार्यालय में आयोजित किया गया मेले का आयोजन, मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी, दी गई जानकारी।

Lok Kalyan Mela
फिरोजाबाद। शनिवार को खंड विकास कार्यालय में लोक कल्याण मेला लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें

शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी भीषण आग, चालीस लाख का सामान जल कर राख

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बनाए जा रहे हैं शौचालय

शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि बीडीओ डाॅ. नीरज गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा चलाईं जा रहीं योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके इसकी जानकारी के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांवों में शौचालय बनवाए जा रहे हैं। इनके लिए लाभार्थी को 12 हजार रूपए दो किस्तों में दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें

दुल्हन ने दहेजलोभी दूल्हे से शादी करने से किया इंकार

पेंशन के बारे में दी जानकारी

उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन की जानकारी के लिए भी कैंप का आयोजन किया गया था। इस दौरान बीडीओ ने समूह संचालन करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मेले में स्वच्छ भारत मिशन, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, मछली पालन, समूह अवधारणा प्रशिक्षण शिविर के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। मेले में आने वाले लोगों को संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर एडीओ रामदत्त गालव, रामशंकर, डूमरचन्द्र त्यागी, एपीओ मानवेन्द्र प्रताप सिंह, खंड प्रेरक अरूण रावत, देवेन्द्र सिंह, सफाई कर्मचारी बलराम सिंह, ताराचन्द्र, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो