scriptवीडियो: ब्लाक प्रमुख उप चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू, सख्ती के बीच हो रहा मतदान | Voting process begins on block major sub-election | Patrika News
फिरोजाबाद

वीडियो: ब्लाक प्रमुख उप चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू, सख्ती के बीच हो रहा मतदान

— जसराना और टूंडला में चल रही मतदान प्रक्रिया, टूंडला में 115 और जसराना में 63 मतदाता डालेंगे वोट।

फिरोजाबादSep 15, 2018 / 12:46 pm

अमित शर्मा

Voting

Voting

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के जसराना और टूंडला में ब्लाक प्रमुख उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभी तक करीब 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान प्रक्रिया को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों का नाम लिस्ट में देखकर उन्हें अंदर प्रवेश कराया जा रहा है। एसपी सिटी टूंडला तो एसपी देहात को जसराना में मतदान प्रक्रिया की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।
11 बजे शुरू हो गया मतदान
मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे प्रारंभ हो गई। तीन बजे तक यह प्रक्रिया चलेगी। टूंडला में 115 क्षेत्र पंचायत सदस्य मताधिकार का प्रयोग करेंगे वहीं जसराना में इनकी संख्या 63 है। टूंडला ब्लाक प्रमुख के लिए भंवर सिंह ठेकेदार, ललिता देवी और वर्षा देवी चुनाव मैदान में हैं। वहीं जसराना में कमला देवी और दिलीप सिंह यादव के बीच कुर्सी की जंग छिड़ी हुई है। अभी तक करीब 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
जसराना में हुई थी फायरिंग
13 सितंबर गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी कराई गई थी। नामांकन के दौरान जसराना में सपा और भाजपा पदाधिकारियों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई थी। ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र दहल उठा था। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सपा प्रत्याशी दिलीप यादव ने नामांकन किया था। जसराना में अब भाजपा प्रत्याशी कमला देवी और सपा प्रत्याशी दिलीप यादव के बीच कड़ा मुकाबला है। इनके बीच आज मतदान प्रक्रिया पूरी हो रही है।
बाहर लगी समर्थकों की भीड़
मतदान केन्द्र के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशियों के समर्थक अपने—अपने नेता की जीत की कामना को लेकर मतदान प्रक्रिया समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं। मतदान के बाद ही शाम को काउंटिंग कराई जाएगी। आज ही ब्लाक प्रमुख पद के विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा। इसी उम्मीद को लेकर ब्लाक प्रमुख पदों के प्रत्याशियों के अलावा पार्टी पदाधिकारी भी मतदान केन्द्र के बाहर जमे हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो