scriptवीडियो: शस्त्र पूजन के दौरान क्षत्रियों ने लिया ऐसा निर्णय, जिसे सुनकर आपका खिल उठेगा चेहरा | A decision taken by the Kshatriyas during the Artho Pooja | Patrika News

वीडियो: शस्त्र पूजन के दौरान क्षत्रियों ने लिया ऐसा निर्णय, जिसे सुनकर आपका खिल उठेगा चेहरा

locationफिरोजाबादPublished: Oct 19, 2018 07:56:03 pm

— सुहागनगरी मेें दशहरा के पर्व पर क्षत्रिय समाज ने किया शस्त्र पूजन।

Shastra pujan

Shastra pujan

फिरोजाबाद। दशहरा के पर्व पर नगर में क्षत्रिय समाज द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने एकजुट और भाईचारा बढ़ाने का संकल्प लिया। क्षत्रिय समाज के लोगों ने विपत्ति में फंसे व्यक्तियों की मदद करने और क्षत्रिय धर्म निभाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें—

‘जांच न हो पाने की असुविधा के लिए खेद है’ सरकारी अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में लगा ये पोस्टर, जानिए क्या है मामला

हर वर्ग को साथ लेकर चलेगा क्षत्रिय समाज
भारतीय स्टेट बैंक के समीप अमित प्रताप के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में रामबाबू परमार ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा हर समाज और जाति के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य किया है। क्षत्रिय हमेशा न्याय प्रिय रहा है। क्षत्रिय समाज की देश और समाज की रक्षा में अग्रणी भूमिका रही है। अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय परमार ने कहा कि लोगों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलानी चाहिए क्योंकि शिक्षा के बिना कुछ नहीं है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज और देश का भला कर सकता है।
यह भी पढ़ें—

वीडियो: आॅटो चालक को मारी गोली, गंभीर हालत में कराया अस्पताल में भर्ती


आपसी वैमनस्यता भुलाएं
नगर अध्यक्ष राधेश्याम चौहान ने कहा कि क्षत्रिय बंधुओं को अपनी आपसी वैमनस्यता भुला कर भाईचारा कायम रखना चाहिए जिससे समाज एवं देश की रक्षा होगी। इस मौके पर उजेन्द्र वीर सिंह, बलवीर सिंह गहलौत, दिग्विजय सिंह जादौन, राकेश सेंगर, कुलदीप सिंह, मनोज सिंह जादौन, अनिल धाकरे, मानवेंद्र सिंह एडवोकेट, रहीस पाल सिंह, हितेंद्र सिंह जादौन, राजेश सिंह धाकरे, बृजपाल सिंह परमार, अरविंद सिंह चौहान, नरेंद्र पाल सिंह जादौन, रमेश चौहान, जितेन्द्र जादौन, आदित्य प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह परमार, सोनू चौहान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें—

वीडियो: एसएसपी की फर्जी मुहर लगाकर बन गया दारोगा, झाड़ने लगा रौब, पुलिस के हाथ लगा तो निकल गई हेकड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो