scriptपीएम नरेंद्र मोदी की राह पर योगी आदित्यनाथ, महिलाआें के लिए खाेल दिया राज्य का खजाना | UP budget: govt. provision of 1200 crores for Kanya Sumangla scheme | Patrika News

पीएम नरेंद्र मोदी की राह पर योगी आदित्यनाथ, महिलाआें के लिए खाेल दिया राज्य का खजाना

Published: Feb 08, 2019 08:43:55 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को 2019-20 के 4,79,701,10 करोड़ रुपये के बजट में बेटियों को खास सौगात दी है।

Yogi aditiyanath

पीएम नरेंद्र मोदी की राह पर योगी आदित्यनाथ, महिलाआें के लिए खाेल दिया राज्य का खजाना

नर्इ दिल्ली। जहां एक आेर केंद्र सरकार देश की महिलाआें को मजबूत बनाने के लिए कर्इ तरह की योजनाएं लेका आर्इ आैर अपने खजाने को खोल दिया है। वहीं देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश भी कम नहीं है। इस बार उन्होंने अपने बजट में महिलाआें को तरजीह देते अपने खजाने खुले हाथों से खोल दिए हैं। नर्इ योजनाआें के साथ पुरानी योजनाअों के लिए सरकार ने अपने बजट में अरबों रुपयों का प्रावधान रख दिया गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस बार यूपी सरकार ने महिलाआें को अपने बजट में क्या दिया है…

‘कन्या सुमंगला योजना’ के लिए 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को 2019-20 के 4,79,701,10 करोड़ रुपये के बजट में बेटियों को खास सौगात दी है। ‘कन्या सुमंगला योजना’ के तहत 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ‘कन्या सुमंगला योजना’ के तहत बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई, उच्च शिक्षा तक आर्थिक मदद इस योजना के तहत दी जाएगी। इस योजना का ऐलान करते हुए वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा, “बेटियों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने, उनके भविष्य को उज्‍जवल बनाने, महिलाओं के प्रति सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने एवं उनके सम्मान भाव जागृति के उद्देश्य से आगामी वित्तीय वर्ष से लागू ‘कन्या सुमंगला योजना’ के तहत 1200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

इन योजनाआें में अरबों रुपयों की बरसात
– बजट में किशोरी बालिका योजना के लिए 156 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
– महिला सम्मान कोष’ के लिए 103.70 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
– मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 250 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
– निराश्रित विधवाओं के भरण-पोषण और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए 1410 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
– आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को मंदी भुगतान के लिए 1988 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो