scriptबजट तैयार करने में इन पांच लोगों की होती है अहम भूमिका, ऐसे पूरी होती है प्रक्रिया | these three people will decide budget of 2019 | Patrika News

बजट तैयार करने में इन पांच लोगों की होती है अहम भूमिका, ऐसे पूरी होती है प्रक्रिया

locationनई दिल्लीPublished: Jan 30, 2019 11:38:39 am

Submitted by:

Dimple Alawadhi

पीयूष गोयल 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगे। 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होगा, जो 13 फरवरी तक चलेगा। आइए जानते हैं बजट टीम के प्रमुख मेंबर्स के बारे में-

budget 2019

बजट तैयार करने में इन पांच लोगों की होती है अहम भूमिका, ऐसे तय करते हैं भविष्य

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार 1 फरवरी 2019 को अंतरिम बजट पेश करेगी। हालांकि यह पूर्ण बजट नहीं होगा लेकिन चुनावी साल में लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। ये वित्त मंत्री अरुण जेटली का छठा बजट होता लेकिन उनकी तबीयत खराब है, इस वजह से वे अंतरिम बजट पेश नहीं करेंगे। उनकी जगह पीयूष गोयल 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगे। 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होगा, जो 13 फरवरी तक चलेगा। आइए जानते हैं बजट टीम के प्रमुख मेंबर्स के बारे में-


विनिवेश विभाग के सचिव अतानु चक्रवर्ती

अतानु चक्रवर्ती विनिवेश विभाग के सचिव हैं, जिनपर विनिवेश के लक्ष्य की जिम्मेदारी है। चक्रवर्ती ने गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया है। उन्हें राजस्व, वित्त, गृह, जल संसाधन और शिक्षा विभाग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 22 साल का अनुभव है।


सुभाष चंद्र गर्ग

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग राजस्थान कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह बांग्लादेश, भूटान, भारत और श्रीलंका के लिए विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं। आर्थिक मामलों के विभाग का सचिव बनने से पहले सुभाष चंद्र गर्ग वॉशिंगटन स्थित वर्ल्ड बैंक में कार्यकारी निदेश के पद पर नियुक्त थे। गर्ग को पिछले बजट का अनुभव है।


अजय भूषण पांडेय

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के सीईओ अजय भूषण पांडेय रेवेन्यू सेक्रेटरी हैं, जिनकी GST पर तिगड़ी पकड़ है। बता दें कि अजय भूषण पांडेय 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। महाराष्ट्र काडर के भूषण को 2010 में यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया का प्रमुख नियुक्त किया था।


गिरीश चंद्र मुर्मू

गिरीश चंद्र मुर्मू अगले वित्त सचिव हैं। मुर्मू को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का भरोसेमंद विश्वास माना जाता है। मुर्मू गुजरात कैडर 1985 बैच के आईएएस (IAS) हैं। मुर्मू को डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडीचर इन मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस में ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था।


अजय नारायण झा

मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के 59 साल के वित्त सचिव अजय नारायण झा 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक और स्नातकोत्तर करने वाले झा को विश्वबैंक से मैक गिल यूनवर्सिटी कनाडा से आर्थिक नीति एवं प्रबंधन में स्नातकोत्तर के लिये वजीफा मिला था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में एमफिल की डिग्री हासिल की है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो