script25 अप्रैल से एसबीआई 424 करोड़ रुपए मूल्य के एनपीए नीलाम करेगा | SBI to sell NPA worth Rs 424 crores from April 25 | Patrika News

25 अप्रैल से एसबीआई 424 करोड़ रुपए मूल्य के एनपीए नीलाम करेगा

Published: Apr 09, 2019 09:40:29 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

कामची इंडस्ट्रीज पर 364.80 करोड़ रुपए के एनपीए होंगे नीलाम
पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में इसका शुद्ध एनपीए 4.84 फीसदी था

SBI

25 अप्रैल से एसबीआई 424 करोड़ रुपए मूल्य के एनपीए नीलाम करेगा

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने 423.67 करोड़ रुपए की गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए या फंसे कर्ज) की बकाया वसूली के लिए उसे नीलाम करेगा।

बैंक ने कहा कि कामची इंडस्ट्रीज पर 364.80 करोड़ रुपए और एसएनएस स्टार्च का 58.87 करोड़ रुपए सबीआई का बकाया है। इन संपत्तियों के लिए बोली 25 अप्रैल से शुरू होगी। देश का सबसे बड़ा ऋणदाता एसबीआई एनपीए ? वसूली को लेकर सक्रिय है।

बैंक इन सभी गैर निष्पादित अस्तियों को 100 फीसदी नकदी आधार पर बेचना चाहता है, लेकिन वास्तविक वसूली खरीददारों से प्राप्त बोली व इसके आरक्षित मूल्य पर निर्भर है।

एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में अपनी संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार देखा है। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसका शुद्ध एनपीए 3.95 फीसदी था, जो पिछली तिमाही में 4.84 फीसदी था।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो