script

विदेशी निवेशकों ने की निकासी तो फिर लुढ़क गया रुपया, 73.83 पर हुआ बंद

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2018 06:27:14 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

विदेशी निवेशकों की ओर से निकासी करने पर सोमवार को रुपया 74.07 के निचले स्तर तक पहुंच गया।

Make available on time loan

Make available on time loan

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा सोमवार को लगातार तीन दिन की बढ़त खोती हुई 26 पैसे की गिरावट में 73.83 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई। भारतीय मुद्रा गत दिवस 56 पैसे की मजबूती में 73.57 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। गत तीन दिनों में रुपया 82 पैसे चढ़ा था।
विदेशी निवेशकों की निकासी से निचले स्तर पर आया

घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी के दम पर रुपया 23 पैसे की तेजी के साथ 73.80 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। शुरूआत में यह 73.78 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। बाद में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की 36.00 करोड़ डॉलर की पूंजी निकासी से यह 74.07 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर पर आ गया और अंतत: गत दिवस की तुलना में 26 पैसे की गिरावट में 73.83 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कच्चा तेल डेढ़ डॉलर की तेजी के साथ 81.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में 131 अंकों की उछाल

अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद स्वास्थ्य, आईटी और ऊर्जा समूहों में रही तेजी के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 131. 52 को चढक़र 34,865.10 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 40 अंक की तेजी के साथ 10,512.50 अंक पर बंद हुआ। अमरीका और चीन के बीच तनाव बढ़ने, चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी होने के संकेत और अमरीका में ब्याज दर में की गई बढ़ोतरी सोमवार को एशियाई बाजारों पर हावी रही जिससे चीन का शंघाई कंपोजिट 1.49, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.77, हांगकांग का हैंगशैंग 1.38 और जापान का निक्की 1.87 फीसदी लुढ़क गया। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.07 फीसदी की गिरावट और जर्मनी के डैक्स में 0.19 फीसदी की तेजी रही।

ट्रेंडिंग वीडियो