scriptआरबीआई रिपोर्ट: बैंकों में 2018-19 में 39.72 लाख करोड़ रुपए सेविंग डिपोजिट | RBI Report: Savings Deposit of Rs 39.72 Lakh Crore in Banks in 2018-19 | Patrika News

आरबीआई रिपोर्ट: बैंकों में 2018-19 में 39.72 लाख करोड़ रुपए सेविंग डिपोजिट

Published: Sep 17, 2019 08:54:47 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

31 मार्च, 2019 तक विदेशी बैंकों के पास 58,630 करोड़ रुपए की बचत
हैंडबुक ऑफ स्टैटिस्टिक्स ऑन इंडियन इकॉनॉमिक्स में जारी हुए आंकड़ें

reserve bank of india

नई दिल्ली। भारतीय निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ( सरकारी बैंकों ) के पास 31 मार्च, 2019 तक कुल 39.72 लाख करोड़ रुपए की बचत जमा थी, जबकि विदेशी बैंकों के पास 58,630 करोड़ रुपये की बचत जमा थी। हैंडबुक ऑफ स्टैटिस्टिक्स ऑन इंडियन इकॉनॉमिक्स 2018-19 में प्रकाशित आरबीआई के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल की कीमत में 14 और डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर के दाम

आंकड़ों से पता चलता है कि वाणिज्यिक बैंकों ( विदेशी बैंकों समेत ) के पास वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 40.31 लाख करोड़ रुपए जमा थे, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 के 36.55 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। भारतीय बैंकों में बचत जमा 2017-18 में 35.99 लाख करोड़ रुपए रहा, जबकि विदेशी बैंकों में इसी अवधि में यह 55,896 करोड़ रुपए रहा।

यह भी पढ़ेंः- इस भारतीय ने उबर में खोजा आपकी जेब ,खाली करने वाला वायरस, मिला 4.6 लाख रुपए का इनाम

चालू वित्त वर्ष की जून में खत्म होने वाली पहली तिमाही में सरकारी बैंकों का क्रेडिट ग्रोथ (कर्ज वृद्धि दर) 8.7 फीसदी रहा, जबकि सकल जमा की वृद्धि दर 6.7 फीसदी रही। इस महीने के शुरू में जारी वाणिज्यिक बैंकों के जमा और क्रेडिट के तिमाही आंकड़ों के अनुसार, विदेशी बैंकों का क्रेडिट ग्रोथ 5.4 फीसदी रहा और सकल जमा वृद्धि दर 19.3 फीसदी रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो