scriptKotak Mahindra Bank को चौथी तमाही में बढ़ा करीब 33 फीसदी मुनाफा, आय में 8 फीसदी की वृद्घि | Kotak Mahindra Bank profits up about 33 percent in 4th quarter | Patrika News
कारोबार

Kotak Mahindra Bank को चौथी तमाही में बढ़ा करीब 33 फीसदी मुनाफा, आय में 8 फीसदी की वृद्घि

Kotak Mahindra Bank साल के आधार पर 32.8 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1,682.4 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। वहीं बात नेट की इनकम की करें तो एक साल पहले के मुकाबले 8 प्रतिशत बढ़कर 3,842.81 करोड़ रुपए हो गई है।

May 03, 2021 / 03:05 pm

Saurabh Sharma

Kotak Mahindra Bank profits up about 33 percent in 4th quarter

Kotak Mahindra Bank profits up about 33 percent in 4th quarter

नई दिल्ली। देश के बड़े प्राइवेट बैंक Kotak Mahindra bank ने आज अपने तिमाही नतीजे जारी किए। आंकड़ों के अनुसार मार्च 2021 की समाप्त तिमाही में बैंक साल दर साल के आधार पर 32.8 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1,682.4 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। वहीं बात नेट की इनकम की करें तो एक साल पहले के मुकाबले 8 प्रतिशत बढ़कर 3,842.81 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन समान अवधि में 4.72 प्रतिशत से 4.39 प्रतिशत हो गया है। आपकपो बता दें कि जानकारों ने बैंक के प्रोफिट का नेट प्रोफिट का अनुमान 1,800 करोड़ रुपए और एनआईआई का 4,060 करोड़ रुपए लगाा था।

अन्य आय में इजाफा
मार्च तिमाही 2021 के लिए प्रावधान और आकस्मिकता 1,179.41 करोड़ रुपये पर बनी हुई थी, जो एक साल पहले की तिमाही की तुलना में 12.6 फीसदी और पिछली तिमाही की तुलना में 181.8 फीसदी ज्यादा है। क्त4स्नङ्घ21 में गैर-ब्याज आय (अन्य आय) सालाना आधार पर 30.9 प्रतिशत बढ़कर 1,950 करोड़ रुपए हो गई, जबकि प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट साल-दर-तिमाही की तुलना में 25 फीसदी बढ़कर 3,407.5 करोड़ रुपए हो गया।

यह भी पढ़ेंः- कोविड काल में एक्सपोर्ट में देखने को मिला 197 फीसदी का इजाफा, व्यापार घाटे में 120.34 फीसदी की वृद्घि

एनपीए में हुई बढ़ोतरी
मार्च क्वॉर्टर में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) के प्रतिशत के साथ एसेट क्वॉलिटी कमजोर हो गई, जबकिग्रॉस एडवांस पिछली तिमाही के 2.26 प्रतिशत की तुलना में 3.25 प्रतिशत पर पर आ गया। वहीं शुद्ध एनपीए तीसरी तिमाही 0.5 फीसदी के मुकाबले चौथी तिमाही में 1.21 प्रतिशत हो गया। तिमाही नतीजों के बाद बैंक के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 3 बजे बैंक का शेयर 1.01 फीसदी यानी 17.70 रुपए की गिरावट के साथ 1728.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Home / Business / Kotak Mahindra Bank को चौथी तमाही में बढ़ा करीब 33 फीसदी मुनाफा, आय में 8 फीसदी की वृद्घि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो