scriptएक बार फिर जिओ बुक करने का मौका, दिवाली के बाद से बुकिंग शुरू | Jio phone booking will start again | Patrika News

एक बार फिर जिओ बुक करने का मौका, दिवाली के बाद से बुकिंग शुरू

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2017 02:38:27 pm

Submitted by:

manish ranjan

दिवाली के बाद जिओ फोन एक बार फिर से अपनी बुकिंग खोलने जा रही है।

Jio
नई दिल्ली। अगर आप जिओ फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि इस फोन की बुकिंग एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। रिलायंस अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन की बुकिंग का दूसरा चरण दीवाली के बाद शुरू करेगी। कंपनी पहले चरण में मिली लगभग 60 लाख बुकिंग की आपूर्ति फिलहाल कर रही है। कंपनी के मुताबिक रिलायंस की जिओ फोन की बुकिंग का दूसरा चरण दीवाली के बाद शुरू होगा। यह अक्तूबर के आखिर में या नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है। इससे पहले कंपनी ने 24 अगस्त से पहले चरण की बुकिंग की थी और पहले चरण की बुकिंग के बाद फोन बुक करने वाले ग्राहकों को डिलिवरी दी जा रही है। गौरतलब है कि जिओ फोन की बुकिंग 24 अगस्त को शुरू हुई थी और जानकारों के अनुसार पहले तीन दिन में ही लगभग 60 लाख लोगों ने 500 रुपये का भुगतान करते हुए प्रीबुकिंग करवाई। कंपनी के अनुसार जियोफोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी लेकिन इसे खरीदने के लिए 1500 रुपये की जमानती राशि देनी होगी जो कि बाद में वापस कर दी जाएगी।
इससे मिलेगी कड़ी टक्कर

रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भी 1399 रुपए में फोन लॉन्च करने की घोषणा की है। जिओ फोन जहां फीचर फोन है वहीं एयरटेल 1399 रुपए में स्मार्टफोन दे रही है। इसके लिए कंपनी ने मोबाइल बनाने वाली कंपनी कार्बन के साथ करार किया है। इस करार के तहत कार्बन अपने ए40 स्मार्टफोन को मुहैया कराएगी, मार्केट में इस फोन की कीमत 3499 रुपए है। इस फोन में YouTube, WhatsApp और Facebook जैसे सभी पोपुलर ऐप चलेंगे। इस फोन के साथ कंपनी ने 169 रुपये का मंथली प्लान पेश किया है जिसके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 500 एमबी डाटा रोज मिलेगा। प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।

1399 रुपए में ऐसे मिलेगा

फोन को 2,899 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके बाद अगले 36 महीनों तक यानी 3 साल तक 169 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद 18 महीने बाद ग्राहकों को 500 रुपये का कैशबैक और 36 महीने बाद 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यानी फोन की इफेक्टिव प्राइस 2899-1500=1399 रुपए होगी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो