scriptPNB ग्राहकों के खाते से चोरी हो रहे रुपए, बैंक ने सभी को किया सावधान | Patrika News
फाइनेंस

PNB ग्राहकों के खाते से चोरी हो रहे रुपए, बैंक ने सभी को किया सावधान

5 Photos
5 years ago
1/5

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ग्राहकों से कहा है कि एक स्पाईवेयर है जो कि बिना जानकारी के खातेधारकों के डाटा को चोरी कर रहा है। ऐसे में खाताधारकों को अपने पासवर्ड और पिन की जानकारी को बदल देना चाहिए।

2/5

बैंक ने कहा कि है कि फोन में अगर खाताधारकों ने पीएनबी का ऐप डाउनलोड कर रखा है, तो फिर उस ऐप में चोरी की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि फोन में ग्राहक कोई ऐसा संदिग्ध ऐप डाउनलोड कर रहे हैं, जो ऐसी सेंधमारी कर रहा है।

3/5

पीएनबी ने ग्राहकों से कहा है कि वो कोई भी ऐसी ऐप या थीम इंस्टॉल न करें, जिसमें आपकी कॉल हिस्ट्री, मैसेज या अन्य जरूरी चीजों का एक्सेस मांगा जाए। स्पाईवेयर आपके डाटा का इस्तेमाल करके बैंक खाते से पैसे की चोरी कर सकता है। ऐसे में अलर्ट रहने की जरूरत है।

4/5

पीएनबी ने ग्राहकों से कहा है कि वो कोई भी ऐसी ऐप या थीम इंस्टॉल न करें, जिसमें आपकी कॉल हिस्ट्री, मैसेज या अन्य जरूरी चीजों का एक्सेस मांगा जाए। स्पाईवेयर आपके डाटा का इस्तेमाल करके बैंक खाते से पैसे की चोरी कर सकता है। ऐसे में अलर्ट रहने की जरूरत है।

5/5

स्पाईवेयर भी एक प्रोग्राम की तरह काम करता है। इसे यूजर की जासूसी के लिए तैयार किया गया है। यह खुद को बैक ग्राउंड में छिपा कर आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को चेक करता है। यह आपकी आईडी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर और नेट चलाने की आदत को पढ़ता है। स्पाईवेयर आपके कीबोर्ड, वीडियो और माइक्रोफोन को भी रिकॉर्ड कर सकता है। अगर आपके खाते में सेंधमारी हो गई है तो फिर बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करके अपने कार्ड को ब्लॉक कराएं। इसके साथ ही इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड को बदल लें। इसकी शिकायत आप पुलिस से भी कर सकते हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.