scriptकच्चे तेल की आग में झुलसा रुपया, 43 पैसे कमजोर | Crude oil price hike fall rupee 43 paisa | Patrika News

कच्चे तेल की आग में झुलसा रुपया, 43 पैसे कमजोर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2018 08:25:40 am

Submitted by:

Manoj Kumar

क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी के कारण डॉलर की मांग बढ़ने से रुपए में गिरावट दर्ज की गई।

Fake swindle millions rupee

Fake swindle millions rupee

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने के कारण आयातकों की ओर से अमरीकी मुद्रा की मांग बढ़ने से सोमवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 43 पैसे लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 72.63 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। भारतीय मुद्रा गत कारोबारी दिवस 17 पैसे चढ़कर 72.20 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 80 डॉलर के पार निकलकर नवंबर 2014 के बाद के उच्चतम स्तर 80.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय यह 2.33 फीसदी की बढ़त में 80.68 डॉलर प्रति बैरल पर था।
ओपेक देशों ने ठुकराई अमरीका की मांग

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उत्पादन बढ़ाने के आह्वान पर पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक की ओर से तत्काल कोई कदम उठाए जाने से इनकार करने के बाद कच्चे तेल में उबाल आया है। रुपए पर शुरू से ही दबाव रहा। यह 27 पैसे लुढ़ककर 72.47 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में गिरावट से रुपए को थोड़ा समर्थन मिला और यह 72.34 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाद में बाजार में डॉलर की मांग बढ़ने के कारण रुपए पर दबाव बढ़ा और 72.73 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 43 पैसे टूटकर 72.63 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार की गिरावट से भी लुढ़का रुपया

शेयर बाजार की गिरावट ने भी रुपए की गिरावट में योगदान दिया। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 536.58 अंकों की गिरावट के साथ 36,305.02 पर और निफ्टी 168.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,974.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 83.12 अंकों की तेजी के साथ 36,924.72 पर खुला और 536.58 अंकों या 1.46 फीसदी गिरावट के साथ 36,305.02 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,945.50 के ऊपरी और 36,216.95 के निचले स्तर को छुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो