scriptपति-पत्‍नी के बीच नहीं है तालमेल तो सावन में इस दिन जरूर करें ये एक काम, बन जाएगी बात | worship lord shiv in month of sawan at hariyali teej | Patrika News

पति-पत्‍नी के बीच नहीं है तालमेल तो सावन में इस दिन जरूर करें ये एक काम, बन जाएगी बात

locationभोपालPublished: Jul 13, 2019 04:07:58 pm

Submitted by:

Devendra Kashyap

Hariyali teej : पति-पत्‍नी के बीच नहीं है तालमेल तो सावन में इस दिन जरूर करें ये एक काम, बन जाएगी बात

hariyali teej

पति-पत्‍नी के बीच नहीं है तालमेल तो सावन में इस दिन जरूर करें ये एक काम, बन जाएगी बात

17 जुलाई से सावन का महीना ( month of sawan ) शुरू हो रहा है। इस महीने में भगवान शिव ( Lord Shiva ) की पूजा का महत्ता है। सावन महीने में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं तो कन्याएं मनवांछित वर के लिए व्रत करती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि अगर पति-पत्नी के बीच तलमेल नहीं है तो सावन महीने कौन से दिन भगवान शिव की पूजा करने से समस्याएं दूर हो जाती है।
ये भी पढ़ें- 149 साल बाद लग रहा ऐसा चंद्रग्रहण, करें ये उपाय मिलेगा सिर्फ लाभ ही लाभ

दरअसल, सावन महीने में एक दिन हरियाली तीज ( Hariyali teej ) त्यौहार है। कहा जाता है कि उस सुखद वैवाहिक जीवन के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं। कहा जाता है कि अगर पति-पत्नी के बीच नहीं बन रहा है या तालमेल की कमी हो तो उस दिन कुछ खास उपायों को करने से समस्या दूर हो सकती हैं। इस बार हरियाली तीज 3 अगस्त को हैं।
आइये जानते हैं हरियाली तीज के दिन कौन सा उपाय करना चाहिए….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो