script

September 2019 Festival: सितंबर माह में तीज, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि समेत ये 5 बड़े पर्व

locationभोपालPublished: Aug 25, 2019 02:04:20 pm

Submitted by:

Devendra Kashyap

सितंबर के महीने को त्यौहारों और पूजा-पाठ का महीना कहा जाता है। इस महीने में कई बड़े पर्व त्यौहार आने वाले हैं।

september_2019_festival.jpg
सितंबर के महीने को त्यौहारों और पूजा-पाठ का महीना कहा जाता है। इस महीने में कई बड़े पर्व त्यौहार आने वाले हैं। इस महीने की शुरुआत में हरतालिका तीज ( Hartalika Teej 2019 ) है तो अंत में शारदीय नवरात्रि ( Navratri ) शुरू हो रही है।
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2019: इस बार मात्र दो घंटे का शुभ मुहूर्त, जानें कब है गणेश चतुर्थी

आज हम आपको बताने जा रहे हैं सितंबर माह में पड़ने वाले सभी व्रत-त्यौहारों की पूरी लिस्ट, जिसको लेकर आप अभी से तैयारी कर सकते हैं…
1 सितंबर 2019: हरतालिका तीज व्रत, इस्लामी नया साल, सामवेद उपाकर्म, वराह जयंती

2 सितंबर 2019: विनायक गणेश चतुर्थी व्रत, गणेशोत्सव प्रारंभ

3 सितंबर 2019: ऋषि पंचमी व्रत, रक्षा पंचमी, गुरु पंचमी, अरुंधति सहित सप्तऋषि पूजा, सांत्वसरी 4 पक्ष जैन
4 सितंबर 2019: सूर्य षष्ठी व्रत, चर्पटा षष्ठी, स्कन्द षष्ठी, लोलार्क कुंड स्नान पर्व

5 सितंबर 2019: मुक्ताभरण संतान सप्तमी व्रत, गौरी आवाहन, अपराजिता पूजा, ललिता सप्तमी

6 सितंबर 2019: महालक्ष्मी व्रत आरंभ, मासिक दुर्गाष्टमी, राधाष्टमी, दूर्वा अष्टमी, गौरी पूजा
7 सितंबर 2019: गौरी विसर्जन, महानंदा नवमी

8 सितंबर 2019: महारविवार व्रत, दशावतार व्रत

9 सितंबर 2019: परिवर्तिनी एकादशी व्रत, जलझूलनी एकादशी, डोल ग्यारस

10 सितंबर 2019: वामन जयंती, मुहर्रम-ताजिया, कल्की द्वादशी, भुवनेश्वरी जयंती, शुक्र पश्चिम में उदय
11 सितंबर 2019: प्रदोष व्रत, ओणम

12 सितंबर 2019: अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन

13 सितंबर 2019: पूर्णिमा व्रत, नान्दी मातामह श्राद्ध, पूर्णिमा श्राद्ध

14 सितंबर 2019: भाद्रपद पूर्णिमा, महालय पितृपक्ष श्राद्ध शुरू, प्रतिपदा श्राद्ध
15 सितंबर 2019: आश्विन प्रारंभ उत्तर, फसली नववर्ष आरंभ असौज सं 1427 प्रारंभ, अशून्यशयन व्रत, द्वितीया श्राद्ध

17 सितंबर 2019: संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति, तृतीया श्राद्ध

18 सितंबर 2019: महाभरणी, चतुर्थ श्राद्ध
19 सितंबर 2019: चन्द्र षष्ठी, पंचमी श्राद्ध

20 सितंबर 2019: षष्ठी श्राद्ध

21 सितंबर 2019: श्री महालक्ष्मी व्रत, सप्तमी श्राद्ध, कालाष्टमी, रोहिणी व्रत

22 सितंबर 2019: जीवित्पुत्रिका (जितिया) व्रत, अष्टमी श्राद्ध
23 सितंबर 2019: जितिया व्रत पारण, मातृनवमी, मातामह श्राद्ध, नवमी श्राद्ध

24 सितंबर 2019: दशमी श्राद्ध

25 सितंबर 2019: इंदिरा एकादशी व्रत, यती-संन्यासी श्राद्ध, द्वादशी श्राद्ध

26 सितंबर 2019: प्रदोष व्रत, मेघा श्राद्ध, त्रयोदशी श्राद्ध
27 सितंबर 2019: मासिक शिवरात्रि व्रत, शिव चतुर्दशी व्रत, चतुर्दशी श्राद्ध

28 सितंबर 2019: आश्विन अमावस्या, पितृ विसर्जन, महालय अमावस्या, सर्वपितृ अमावस्या

29 सितंबर 2019: नवरात्रि ( Navratri ) आरंभ, चंद्र-दर्शन, घटस्थापना, महाराजा अग्रसेन जयंती

ट्रेंडिंग वीडियो