scriptकालाष्टमी के दिन जरुर पढ़ें ये कथा, कालभैरव हमेशा करेंगे रक्षा | kalashtami 2019 dates kalashtami vrat katha in hindi | Patrika News

कालाष्टमी के दिन जरुर पढ़ें ये कथा, कालभैरव हमेशा करेंगे रक्षा

locationभोपालPublished: Apr 25, 2019 04:14:18 pm

Submitted by:

Tanvi

कालाष्टमी के दिन जरुर पढ़ें ये कथा, कालभैरव हमेशा करेंगे रक्षा

kalashtami

हर माह में कृष्णपक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी कहा जाता है। इस दिन काल भैरव का पूजन किया जाता है और व्रत भी रखा जाता है। इस विशेष रुप से भगवान भैरव की पूजा की जाती है। तांत्रिक साधुओं के अनुसार, तंत्र-मंत्र के लिए भगवान भैरव की साधना बहुत ही शक्तिशाली होती है। भैरव देवता को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। इस माह कालाष्टमी 26 अप्रैल, शुक्रवार को मनाई जाएगी। भगवान भैरव की साधना करने वाले भक्त पर कोई बाधा, ऊपरी हवा या भूत-प्रेत हावी नहीं हो सकता। ना ही कभी नुकसान पहुंचा सकता है।

 

kalashtami

कालाष्टमी व्रत की कथा

एक पौराणिक कथा के अनुसार, एक दिन भगवान ब्रह्मा और विष्णु के बीच कौन श्रेष्ठ है, इसको लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद के समाधान के लिए दोनों सभी देवता और ऋषि मुनियों सहित शिव जी के पास पहुंचे। वहां पहुंच कर सभी को लगा कि सर्वश्रेष्ठ तो शिव जी ही हैं। इस बात से ब्रह्मा जी सहमत नहीं थे, वे क्रोधित होकर शिव जी का अपमान करने लगे। उनकी बातें सुनकर शिव जी को क्रोध आ गया, जिसके परिणाम स्वरूप कालभैरव का जन्म हुआ।

kalashtami

कालाष्टमी के दिन जरुर पढ़ें भैरव चालीसा

काल भैरव भगवान शिव के अवतार तो माने जाते ही है, इसके साथ ही उन्हें मां दुर्गा से भी वरदान प्राप्त है। जिसके अनुसार, भैरव की पूजा के बिना मां दुर्गा का पूजन भी अधूरा माना जाएगा। इसलिए भैरव अष्टमी के दिन भैरव चालीसा का पाठ करना बहुत अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन भैरव चालीसा पढ़ने से मन के सभी डर दूर हो जाते हैं और इच्छित फलों की प्राप्ति होती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो