scriptराहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर मोदी सरकार की मंत्री ने दिया बड़ा बयान | central minister niranjan jyoti big statement on rahul gandhi for pm | Patrika News

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर मोदी सरकार की मंत्री ने दिया बड़ा बयान

locationफतेहपुरPublished: Sep 18, 2018 08:28:59 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

भोपाल रैली के पोस्टर में राहुल गांधी को शिवभक्त बताये जाने को लेकर मंत्री ने उठाये सवाल

up news

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर मोदी सरकार की मंत्री ने दिया बड़ा बयान

फतेहपुर. जिले में पहुंची केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का खुद को शिवभक्त बताना महज एक दिखावा है। राम भक्त या शिव भक्त को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत तो नहीं होती। फिर राहुल गांधी की भोपाल रैली में पोस्टर पर शिवभक्त लिखा जाना ये दर्शाता है कि कांग्रेस के लोग धर्म की राजनीति करते हैं। मंत्री ने कहा कि वो दिल से शिवभक्त कभी हो ही नहीं सकते। ये तो महज एक राजनीतिक हथकंडा है जिसके तहत राहुल लगातार खुद को हिंन्दू बताने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं केन्द्रीय मंत्री ने राहुल के पीएम बनने को लेकर भी मीडिया के सामने एक भविष्यवाणी कर दिया। मंत्री ने कहा कि शिवभक्त बन जाने से राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जायेंगे।
शिवपाल के मोर्चे को बताया नौटंकी

केन्द्रीय मंत्री ने शिवापाल यादव के सेक्युलर मोर्चे को लेकर कहा कि मुझे तो आने वाले 2019 के चुनाव से पहले सपा परिवार द्वार ये सब रची गई नौटंकी लग रही है। उन्होंने मुलायम सिंह को शिवपाल की तरफ से चुनाव लड़ाने वाले बयान पर कहा कि मुलायम चुनाव लड़के की पार्टी से लड़े या शिवपाल की पार्टी से लड़े वह एक ही है।
वहीं मंत्री ने मायावती और अखिलेश यादव के बुआ भतीजे वाले रिश्ते को लेकर भी बसपा सुप्रीमों पर पर हमला बोला। कहा कि माया को रिश्ते की अहमियत ही नहीं मालूम है। उन्होने कहा कि ये वही मायावती हैं जो कुछ साल पहले भाजपा नेताओं को राखी बांधकर दो बार यूपी की मुख्यमंत्री बन गईं थी। वक्त बदला उन्होने रिश्ते बदल दिये। इसलिए वो कभी किसी की रिश्ते में सगी नहीं हो सकती। कहा कि जिस पार्टी ने उन्हे सीएम बनाया वो उसकी नहीं हुई तो अखिलेश यादव की क्या होंगी। बतादें कि मंत्री मंगलवार को सौभाग्य योजना के प्रचार प्रसार के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंची थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो