script

शादी संपन्न होने के बाद कमरे में पहुंचा फोटोग्राफर, करने लगा यह, दुल्हन की मां ने देखा तो…

locationफर्रुखाबादPublished: May 08, 2019 06:38:51 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

फोटो सेशन में व्यवधान होने पर दूल्हा शैलेन्द्र से विवाद बढ़ गया.

Bride

Bride

फर्रुखाबाद. फर्रुखाबाद में बीती रात फोटो खीचने को लेकर वर व बधू पक्ष में जमकर मारपीट हो गयी| जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया और दूल्हे सहित पांच का मेडिकल कराया| शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम श्याम नगर निवासी मुन्ना लाल ने अपनी पुत्री रूबी का विवाह हिमाचल के नालागढ़ सिटी निवासी रामपाल के पुत्र शैलेन्द्र के साथ तय किया था|
बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के लकूला मसेनी मार्ग पर स्थित एक गेस्ट हाउस में बारात आयी थी| विवाह के बाद कमरे में फोटोग्राफर जेवरात व अन्य सामान की फोंटो खीच रहा था| उसी दौरान लड़की का भाई कुलदीप व अवनीश आ गए| वे भी मोबाइल से वीडियो व फोटो बनाने लगे| फोटो सेशन में व्यवधान होने पर दूल्हा शैलेन्द्र का कुलदीप व अवनीश से विवाद बढ़ गया| उसी दौरान हंगामा होने की खबर पर दुल्हन की मां शारदा आदि आ गईं| जिसके बाद वर व बधू पक्ष में जमकर मारपीट हुई| मारपीट में दूल्हा सहित तीन लोग घायल हो गये| यह देख रूबी के बहनोई रोबिन ने डायल 100 को फोन पर सूचना दे दी|
पुलिस ने मामला कराया शांत-

सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस मौके पर आ गयी और दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया| लेकिन वे तब भी नहीं रुके और पुलिस के जाने के बाद फिर जमकर मारपीट की| जिसके बाद पुलिस पांच को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी| वही दूल्हा शैलेन्द्र की माने तो वह बिना दहेज का विवाह कर रहे थे| इसी लिए आर्टिफिशयल जेवरात आदि लेकर आये थे| नकली जेवरात देखकर वधू पक्ष के लोग भड़क गये और मारपीट कर दी| पुलिस ने घायल दूल्हा शैलेंद्र, उसके भाई गौरव व बहन नीलम के साथ पिता रामपाल का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|

ट्रेंडिंग वीडियो