scriptसड़क पर आयरन की गोली और स्कूली किताबों का मिला गत्ता, एसडीएम ने मामले को लिया संज्ञान में | irol pills and school books kept found on road | Patrika News

सड़क पर आयरन की गोली और स्कूली किताबों का मिला गत्ता, एसडीएम ने मामले को लिया संज्ञान में

locationफर्रुखाबादPublished: May 25, 2019 04:38:28 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

नपद में सरकारी आयरन की गोली व छात्र प्रोफाइल किताबें सड़क पर पड़ी मिलने का मामला सामने आया है

books

सड़क पर आयरन की गोली और स्कूली किताबों का मिला गत्ता, एसडीएम ने मामले को लिया संज्ञान में

फर्रुखाबाद. जनपद में सरकारी आयरन की गोली व छात्र प्रोफाइल किताबें सड़क पर पड़ी मिलने का मामला सामने आया है। राजेपुर बीआरसी के ठीक सामने सरकारी आयरन की गोली व छात्र प्रोफाइल किताबें पड़ी मिली। राजेपुर कस्बे में बने बीआरसी सेंटर के बाहर एक गत्ता आयरन कि टेबलेट व तकरीबन 6 छात्र प्रोफ़ाइल की पुस्तकें मिलीं। जानकारी होने पर एबीएसए शिव शंकर मौर्य ने गुप्त तरीके से गोली व पुस्तके गायब करा दी।
flashbag.patrika.com

जांच कमेटी गठित कर लिया जाएगा फैसला

लेखाकार अनुराग के अनुसार बीते 15 मई को इनका वितरण हो गया। विकासखंड राजेपुर में 13 एनपीआरसी है, जिसमें 11 एनपीआरसी आयरन टेबलेट विद्यार्थी प्रोफाइल की किताबें ले जा चुके हैं। एसडीएम अमृतपुर बसंत लाल गुप्ता ने संज्ञान लिया और जांच कमेटी गठित कर दी। जांच कमेंटी में सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रमित राजपूत, नायब तहसीलदार भानू प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य व प्रभारी निरीक्षक राजेपुर को रखा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो