scriptफर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान रेल यातायात रहेगा बाधित | Farrukhabad: Rail traffic disrupted during PM Narendra Modi road show | Patrika News
फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान रेल यातायात रहेगा बाधित

कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखते हुए फर्रुखाबाद में ट्रेन प्रभावित रहेंगी। गुमटी, जरीब चौकी रेलवे क्रॉसिंग को इस दौरान बंद नहीं किया जाएगा।

फर्रुखाबादMay 03, 2024 / 07:53 pm

Narendra Awasthi

लोकसभा चुनाव 2024 कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखते हुए फर्रुखाबाद में रेल यातायात बाधित रहेगा। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर कार्यालय से रेलवे विभाग को पत्र दिया है। इस संबंध में डिप्टी सीटीएम ने बताया कि इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

एलआईसी अमृत बाल योजना: मिलता है गारंटी युक्त बोनस, लोन की सुविधा भी उपलब्ध

आगामी चार मई शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो कानपुर में प्रस्तावित है। जो महानगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरेगी। इस दौरान गुमटी, जरीब चौकी रेलवे क्रॉसिंग को बंद नहीं किया जाएगा। जिसको देखते हुए लगभग 6 ट्रेन प्रभावित हो रही हैं। जिसमें लखनऊ जयपुर एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस शामिल है।

गुरुद्वारा में मत्था टेकने के साथ शुरू होगा रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आगामी 4 मई को होगा। गुमटी स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद रोड शुरू होगा। उसके लिए कानपुर में बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है। डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर के पीआरओ ने भी संबंध में जानकारी दी है।

Home / Farrukhabad / फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान रेल यातायात रहेगा बाधित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो