scriptयोगी सरकार का नमक नहीं खाना चाहती आम जनता | Yogi Government salt People do not want to eat | Patrika News

योगी सरकार का नमक नहीं खाना चाहती आम जनता

locationफैजाबादPublished: Sep 10, 2018 02:35:14 pm

कोटेदार ने लगाया आरोप बेहद घटिया श्रेणी का है सरकारी नमक बाज़ार में उपलब्ध हैं बेहतर ब्रांड

Yogi Government salt People do not want to eat

योगी सरकार का नमक नहीं खाना चाहती आम जनता

फैजाबाद : सरकारी नमक फैजाबाद जिले के कोटेदारों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। फैजाबाद के सैकड़ों कोटेदार लगभग 20 कुंटल सरकारी नमक फ्री में लोगों को बांट दिया।भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के आवास के सामने जिले के कोटेदारों ने आने जाने वाले राहगीरों को नमक बांट दिए। आरोप है कि नमक प्रशासन द्वारा ज्यादा उठाने का दबाव है लेकिन यह नमक उपभोक्ता खरीद नहीं रहा है वजह है यह नमक स्वाद ही गुणवत्ताहीन घटिया है जिसको लेकर उपभोक्ता इस नमक को खरीदने को तैयार नहीं है दूसरी तरफ आपूर्ति विभाग द्वारा कोटेदारों को स्टॉक से ज्यादा नमक उठाने का आदेश है जिसको लेकर कोटेदारों का नुकसान हो रहा है। जब इसकी आवाज उठाने के लिए अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के आवास पर पहुंचे तो अपनी बात उनके सामने रखी लेकिन विधायक ने कहा नमक गुणवत्ताहीन नहीं है आयोडीन युक्त नमक जिलों के लोगो लिए स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है और इस नमक को बेचने के लिए लोगों को समझाना होगा
कोटेदार ने लगाया आरोप बेहद घटिया श्रेणी का है सरकारी नमक बाज़ार में उपलब्ध हैं बेहतर ब्रांड

विधायक की बात से कोटेदार इस बात से सहमत नहीं है कि लोगों को समझाने से नमक बिक जाएगा क्योंकि बाजार में इससे अच्छी उच्चकोटि के नमक उपलब्ध हैं जिसके कारण यह नमक बेकार से साबित रहा है और बिक नहीं रहा है। इसकी वजह से सैकड़ों कोटेदारों ने लगभग 20 कुंतल नमक आने जाने वाले राहगीरों को बांट दिया। कोटेदारों के संगठन आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी ने कहा कि सरकार या तो नमक की बिक्री का काम कोटेदारों से न कराए या फिर नमक की क्वालिटी में सुधार करे।उपभोक्ताओं का आरोप है कि नमक से दाल व सब्जी काली हो जाती है। साधारण पानी में नमक मिलाने पर पानी भी रंग बदल देता है। नि:शुल्क नमक वितरण के समय अम्ब्रेश प्रताप सिंह, मदन लाल, हनुमान प्रसाद गुप्त, अभिषेक मिश्र, मोहम्मद जावेद, शिव हरी लाल, दिलीप यादव, मोहन गुप्त, राजकुमार गुप्त, शान्ति देवी,आनन्द कुमार, अरूण साहू, गोविन्द प्रसाद, राम जियावन,हृदयराम, रामगोपाल, नन्द किशोर यादव,राजेश उपाध्याय, अशोक कनौजिया, फूलचन्द्र यादव, आरिफ हुसैन, राम कुमार लाल व अन्य कोटेदार मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो