script

इस शहर में भूल से भी किया पालीथीन का प्रयोग तो दर्ज हो जायेगा मुकदमा

locationफैजाबादPublished: Sep 19, 2018 12:52:56 pm

लगातार चेतावनी देने के बाद भी चोरी छिपे हो रहा है पालीथीन का प्रयोग अब कार्यवाही कर लगायी जाएगी लगाम

Case filed against those using Polythene

इस शहर में भूल से भी किया पालीथीन का प्रयोग तो दर्ज हो जायेगा मुकदमा

फैजाबाद : बीते कुछ महीनों पहले से पालीथीन पर बैन के निर्देश को गंभीरता से न लेने वालों के खिलाफ सख्ती होने जा रही है | अब अगर शहर की दुकानों पर अब पालीथीन बिकी तो कार्रवाई निश्चित होगी। नगर निगम ने अब यह ठान लिया है कि अब चेतावनी नहीं अब मुकदमे दर्ज होंगे। 50 माइक्रोन से कम हो या फिर 50 माइक्रोन से अधिक जो भी पन्नियां है या प्लास्टिक के गिलास हैं या प्लास्टिक के जो भी ऐसे सामान है जो फेंकने पर नष्ट नहीं होते हैं वह प्रबंधित किए गए हैं और दुकानदारों द्वारा ऐसे सामान बेचने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी इसको लेकर नगर निगम कर्मचारियों ने दुकानों पर छापेमारी भी की है। इस अभियान के पीछे सरकार और प्रशाशन की मंशा है कि प्लास्टिक से बढ़ रहे प्रदूषण को कम किया जा सके |
लगातार चेतावनी देने के बाद भी चोरी छिपे हो रहा है पालीथीन का प्रयोग अब कार्यवाही कर लगायी जाएगी लगाम

शासन की मंशा पर पानी ना फिरे इसके लिए नगर निगम में तैयारियां शुरू कर दी है। शहर के किसी भी दुकान पर पॉलिथीन या प्लास्टिक की कोई भी चीज चाहे वो सामान रखने की पॉलिथीन हो प्लास्टिक का गिलास हो एक कटोरी हो जो 50 माइक्रॉन से कम हो या अधिक हो उस पर सख्ती से कारवाई करने का नगर निगम ने मन बना लिया है।नगर निगम अब चेतावनी नहीं देगा बल्कि सीधे दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगा। शहर को पॉलीथिन से मुक्त कराने के लिए नगर निगम ने दुकानों पर छापेमारी भी की और हिदायत दी 2 अक्टूबर के बाद शासन का सख्त निर्देश है कि किसी भी दुकान पर पॉलीथिन या प्लास्टिक के सामान चाहे वो गिलास कटोरी हो नहीं बिकेंगे।अगर बिकते हुए पाए गए तो दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल शासन प्रशासन की सख्ती के बावजूद दुकानों पर पॉलिथीन या प्लास्टिक के बने गिलास व कटोरिया धड़ल्ले से बिक रही है जिसको लेकर नगर निगम सख्त हो गया है। शासन का भी आदेश है कि 2 अक्टूबर के बाद पॉलीथिन या प्लास्टिक से बनी कोई भी सामान जो फेंकने पर नष्ट नहीं होते हैं वह दुकानों पर नहीं बिकेंगे ऐसे में कार्रवाई करने के लिए शासन ने जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए है।

ट्रेंडिंग वीडियो