scriptआम आदमी पार्टी की जन अधिकार पदयात्रा को नहीं मिली इजाजत टकराव के आसार | Aap Jan Adhikar Pad yatra did not get permission from government | Patrika News

आम आदमी पार्टी की जन अधिकार पदयात्रा को नहीं मिली इजाजत टकराव के आसार

locationफैजाबादPublished: Aug 18, 2018 01:07:18 pm

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में 28 अगस्त से सहारनपुर से नोएडा तक होनी है पद यात्रा

Aap Jan Adhikar Pad yatra did not get permission from government

Aap Leader Sanajy singh

फ़ैज़ाबाद : आम आदमी पार्टी की जन हित के मुद्दों को लेकर आप सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में 28 अगस्त से दूसरे चरण की होने वाली सहारनपुर से नोयडा तक की जन अधिकार पदयात्रा को प्रशासन ने इजाजत देने से मना कर दिया है | आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहा कि पद यात्रा को अनुमति न देना प्रदेश सरकार की तानाशाही है । सरकार का यह रवैया लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है जन अधिकार पदयात्रा को इजाजत ना मिलने की स्थिति पार्टी के हजारों कार्यकर्ता सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तारी देंगे जरूरत पड़ी तो जेल भी जाएंगे । पार्टी का आरोप है कि कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद दलित हितों के लिए संघर्ष करने वाले भीम आर्मी सेना के नेता चंद्रशेखर से भी मिलने की इजाजत योगी सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने नहीं दी थी
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में 28 अगस्त से सहारनपुर से नोएडा तक होनी है पद यात्रा


फैजाबाद में पत्रिका टीम से बात करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी शिक्षामित्रों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों शिक्षा प्रेरकों पुरानी पेंशन बहाली युवाओं के रोजगार संविदा कर्मियों को नियमित करने बेटियों को सुरक्षा देने जैसे जनहित के मुद्दों को लेकर होने वाली रैली व जन अधिकार पदयात्रा से सरकार भयभीत है इसीलिए नहीं दे रहे हैं अनुमति आप प्रवक्ता ने कहा कि जन अधिकार पदयात्रा व रैली अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी । आम आदमी पार्टी इससे पूर्व प्रथम चरण की जन अधिकार पदयात्रा बनारस से बलिया 250 किलोमीटर तक की पद यात्रा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में कर चुकी है दूसरे चरण की यात्रा सहारनपुर से नोएडा तक होनी है ।वहीँ आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा हर हाल में यात्रा निकालने की चेतावनी के बाद विवाद के आसार नज़र आ रहे हैं |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो