scriptRPSC RAS Mains Exam 2018 Scheme जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी | RPSC RAS Mains Exam 2018 Scheme Released | Patrika News

RPSC RAS Mains Exam 2018 Scheme जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

locationजयपुरPublished: Sep 25, 2018 12:15:58 pm

Submitted by:

Anil Kumar

RPSC RAS Mains Exam 2018 Scheme जारी कर दी गई है।

RPSC RAS Mains Exam 2018 Scheme

RPSC RAS Mains Exam 2018 Scheme जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

RPSC RAS Mains Exam 2018 Scheme जारी कर दी गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से RPSC RAS Mains Exam 2018 के लिए पूरी Scheme प्रत्येक पेपर के अनुसार जारी की गई है। यह इस स्कीम में आयोग की ओर से आरएएस मेंस एग्जाम 2018 में आने वाले चारों प्रश्न पत्रों में प्रश्न संख्या, अंक, शब्द सीमा तथा कुल अंकों के बारे में बताया है। RPSC की ओर से यह स्क्रीम और उसके लिए प्रेस नोट अपनी आॅफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जारी किया गया है।


RPSC RAS Mains Exam 2018 Scheme के लिए जारी नोटिफिकेशन आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/PressNotes/736511BF-B68F-4E6F-803A-6FB2118328E0.pdf


RPSC RAS Mains Exam 2018 Scheme आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/5527F298-A76D-4FBC-A1CA-BA2FCE414B5F.pdf

 


RAS/RTS Main Exam Date जारी
RPSC की ओर से RAS/RTS Main Exam Date भी जारी कर दी गई है। इसके तहत इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 दिसंबर 2018 को किया जा रहा है। गौरतलब है कि Rajasthan Public Service Commission की ओर से RAS RTS Pre-Exam 2018 का आयोजन 5 अगस्त 2018 को किया गया था। इसके बाद 9 अगस्त को Answer Keys जारी की गई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा रहा है।


RPSC RAS, RTS के 1017 पदों की भर्ती
RPSC की ओर से RAS, RTS के 1017 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई थी जिसके लिए आवेदन पत्र 02 अप्रैल से 31 मई 2018 तक उपलब्ध थे। इस भर्ती के तहत राज्य सेवाओं में कुल 405 पद और अधीनस्थ सेवाओं में कुल 575 पद भरे जा रहे हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 5 अगस्त 2018 को राजस्थान के 1454 परीक्षा केंद्रों में राजस्थान आरएएस / आरटीएस परीक्षा का आयोजन किया गया था।


आरपीएससी आरएएस-आरटीएस 2018 चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जा रहा है। इसके लिए दो परीक्षाएं प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रारंभिक परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के रहे हैं और मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक रूप में होगी। इसके बाद साक्षात्कार का आयोजन करते हुए जिसमें चयनित उम्मीदवारों को नियुक्तियां दी जाएंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो