script

बोर्ड परीक्षा के इस पेपर में हुई गड़बड़, जानिए क्या होगा छात्रों पर असर

locationजयपुरPublished: Mar 23, 2019 03:46:28 pm

डाइट्स की ओर से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है परन्तु उसमें भी राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद संशोधन नहीं किया है।

Exam 2019

Exam 2019

प्रदेश में चार अप्रेल से शुरू होने जा रही पांचवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर हजारों उर्दू परीक्षार्थी असमंजस में है, आखिर वे परीक्षा दे पाएंगे या नहीं। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों डाइट ने जब परीक्षा कार्यक्रम जारी किया तो उसमें तृतीय भाषा के रूप में चल रही उर्दू की परीक्षा केवल मदरसों के लिए ही होना बताया। जिसके अनुसार केवल मदरसों के विद्यार्थी ही उर्दू की परीक्षा दे सकते हैं जबकि कई सरकारी व निजी स्कूलों में तीसरी भाषा के रूप में संस्कृत चल रही है। उधर, पिछले वर्ष इसी असमंजस के कारण कई विद्यार्थी परीक्षा से वंचित हो गए थे।

शेड्यूल जारी होने के बाद उर्दू भाषा से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया। जिसमें बताया गया कि उर्दू की परीक्षा मदरसों के साथ ही निजी और सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए भी होगी। साथ ही ऑनलाइन अपडेट करने के भी निर्देश दिए थे। उधर, डाइट्स की ओर से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है। लेकिन उसमें भी राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद संशोधन नहीं किया है।

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमीन कायमखानी ने कहा कि जब सरकार और शिक्षा विभाग ने उर्दू भाषा की परीक्षा के संबंध में संशोधन आदेश जारी कर दिया तो पोर्टल और प्रवेश पत्रों में भी अपडेशन होना चाहिए। ऐसी ही स्थिति गत वर्ष भी हुई और निजी व सरकारी स्कूलों में उर्दू पढ़ रहे बच्चों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो