scriptUGC NET से लेकर JEE की तारीखें हुई घोषित, 2020 में कई परीक्षाएं | National Testing Agency: NTA release date schedule of JEE NEET UGC NET | Patrika News

UGC NET से लेकर JEE की तारीखें हुई घोषित, 2020 में कई परीक्षाएं

locationजयपुरPublished: Aug 24, 2019 10:39:05 am

National Testing Agency: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2020 में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।

NEET, NEET 2019, NEET Admit Card 2019, NTA NEET 2019 Admit Card, nta neet 2019, JEE Main, Joint Entrance Examination Main, JEE Main 2020 Notification, JEE Main 2020, संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य, NTA, Education news in hindi, education, National Testing Agency

National Testing Agency (NTA), NEET, JEE Main, UGC NET Exam Schedule

National Testing Agency: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2020 में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://nta.ac.in/ पर देखा जा सकता है। इसके अलावा NET, NEET और JEE सहित अन्य परीक्षाओं से जुड़ी हर विस्तृत जानकारी भी आसानी से चेक की जा सकती है।

ये भी पढ़ेः IAS-IPS बनना होगा मुश्किल, UPSC के नियमों में बदलाव करेगी मोदी सरकार

ये भी पढ़ेः फैशन डिजाइनिंग में बनाएं कॅरियर, हर महीने कमाएंगे लाखों, बॉलीवुड में भी चांस मिलेगा

अगले वर्ष यूजीसी नेट जून 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 मार्च से 16 अप्रैल तक चलेगी। यह परीक्षा 15 जून से आरंभ होगी। वहीं NEET-2020 परीक्षा के लिए 2 से 31 दिसंबर 2019 तक रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके लिए परीक्षा 3 मई, 2020 को होगी व रिजल्ट 4 जून को आएगा।

ये भी पढ़ेः इन गवर्नमेंट ऐप्स को करें अपने फोन में इंस्टॉल, मिलेगी हर जरूरी जानकारी

UGC NET (दिसंबर 2019)
रजिस्ट्रेशन 9 सितंबर से 9 अक्टूबर तक होंगे। एडमिट कार्ड 9 नवंबर से मिलेंगे और परीक्षा 2 से 6 दिसंबर, 19 के मध्य होगी। वहीं, इसका रिजल्ट 31 दिसंबर को जारी होगा।

UGC NET 2020
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 मार्च से 16 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा 15 जून से शुरू होगी।

JEE Main (जनवरी 2020)
रजिस्ट्रेशन 2 से 30 सितंबर तक होंगे। परीक्षा 6 से 11 जनवरी, 2020 तक तथा रिजल्ट 31 जनवरी, 2020 को आएगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2020 में होने वाली परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट https://nta.ac.in/ अथवा http://14.139.116.16:90/Download/Notice/Notice_20190821175716.pdf पर देखा जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो