scriptUPSC Mains Exam 2018 Schedule: 28 सितंबर से शुरू हो रही है यूपीएससी मुख्य परीक्षा, यहां जाने पूरा टाइम टेबल | Know UPSC Mains Exam 2018 Schedule, exam will start septmber 28 | Patrika News

UPSC Mains Exam 2018 Schedule: 28 सितंबर से शुरू हो रही है यूपीएससी मुख्य परीक्षा, यहां जाने पूरा टाइम टेबल

locationजयपुरPublished: Sep 24, 2018 02:38:39 pm

UPSC Main exam 2018 28 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलेगी, यह परीक्षा प्रतिदिन 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

UPSC Mains Exam 2018

UPSC Mains Exam 2018 Schedule: 28 सितंबर से शुरू हो रही है यूपीएससी मुख्य परीक्षा, यहां जाने पूरा टाइम टेबल

UPSC Main exam 2018: संघ लोक सेवा आयोग इस माह 28 सितंबर से यूपीएससी मेन्स 2018 की परीक्षा (UPSC Mains Exam 2018) आयोजित करने जा रहा है। यूपीएससी मेन्स परीक्षा 28 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलेगी। यह परीक्षा प्रतिदिन 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। UPSC Main exam Admit Card पहले ही जारी किए जा चुके हैं। परीक्षार्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.upsc.gov.in/ पर जाकर परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले यूपीएससी (UPSC) ने जुलाई माह में प्री परीक्षा का रिजल्ट (UPSC Prelims Exam Result) जारी किया था। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2018) इस साल 3 जून को आयोजित हुई थी।
UPSC Mains Exam Pattern
यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को कुल 9 पेपर देने होंगे।


क्वालीफाइंग पेपर्स (Qualifying Papers)
Paper A: संविधान में शामिल भारतीय भाषाओं में से कोई एक भाषा का पेपर के लिए चुननी होगी।
अंक: 300
Paper B: अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन एवं सार लेखन पर आधारित
अंक: 300
तारीख: पेपर A और पेपर B दिनांक 06.10.2018 को आयोजित करवाए जाएंगे।

रैंकिंग पेपर्स (Ranking Papers)

Paper I: निबंध का पेपर.
अंक: 250
तारीख: 28.09.2018

Paper II: सामान्य अध्ययन 1 (भारतीय संस्कृति एवं विरासत,विश्व एवं समाज का इतिहास और भूगोल)
अंक: 250

Paper III: सामान्य अध्ययन 2 (शासन,संविधान,राज्य-व्यवस्था,सामाजिक न्याय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)
अंक: 250
तारीख: पेपर 2 और 3 दिनांक 29.09.2018 को आयोजित होगा।

Paper IV: सामान्य अध्ययन 3 (प्रौद्यौगिकी,आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन)
अंक: 250

Paper V: सामान्य अध्ययन पेपर 4 (एथिक्स, इंटेग्रिटी और एवं एप्टीट्यूड)
अंक: 250
तारीख: पेपर 4 और 5 दिनांक 30.09.2018 का होंगे।
Paper VI: ऑप्शनल सब्जेक्ट 1
अंक: 250

Paper VII: ऑप्शनल सब्जेक्ट 2
अंक: 250
तारीख: पेपर 6 और 7 दिनांक 7 अक्टूबर 2018 को संपन्न करवाए जाएंगे।


यूपीएसी की मुख्य लिखित परीक्षा कुल 1750 अंकों की होगी। मेन्स की परीक्षा को क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के लिए कुल 275 अंक निर्धारित किए गए हैं। लिखित और इंटरव्यू मिलाकर कुल 2025 अंकों की परीक्षा होगी। उम्मीदवारों को पद उनकी रैंकिंग और प्राथमिकताओं के आधार पर आवंटित किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो