scriptExam Guide: ऐसे जांचे अपनी GK Exam की तैयारी | Exam Guide: GK Exam mock test paper in hindi | Patrika News
परीक्षा

Exam Guide: ऐसे जांचे अपनी GK Exam की तैयारी

यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

जयपुरApr 20, 2019 / 01:10 pm

सुनील शर्मा

Education,interview,exam,online test,rojgar samachar,interview tips,online exam,Mock Test,education news in hindi,general knowledge,GK,interview questions,jobs in hindi,rojgar,competition exam,mock test paper,education tips in hindi,sarkari job,questions Answers,GK mock test,

entrance exams

यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं लेकिन इनके पीछे छिपी ट्रिक और लॉजिक को यदि आप समझ जाएंगे तो इनके हल को देखते ही पहचान लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।

प्रश्न (1) – मणिपुर में किस स्थान पर हुई द्वितीय विश्व युद्ध की लड़ाई की याद में हाल ही प्लेटिनम जुबली समारोह मनाया गया?
(अ) चरखा सुताली
(ब) अंगाली रेबेका
(स) रोशन सेतु
(द) कंगला टोंगबी

प्रश्न (2) – निम्नलिखित में से कौन फीफा परिषद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं?
(अ) सुरेश महाजन
(ब) गजेन्द्र अवस्थी
(स) प्रफुल्ल पटेल
(द) नलिन गोस्वामी

प्रश्न (3) – हाल ही किस देश द्वारा सुरक्षित ऑनलाइन कंटेंट के लिए व्हाइट पेपर जारी किया गया है?
(अ) ब्रिटेन
(ब) भारत
(स) चीन
(द) फ्रांस

प्रश्न (4) – सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दिए गये निर्देश में एक ईवीएम की जगह अब कितने ईवीएम व वीवीपैट पर्चियों का मिलान करने के लिए कहा है?
(अ) छह
(ब) सात
(स) चार
(द) पांच

प्रश्न (5) – राजस्थान का कानपुर कहलाता हैं?
(अ) जयपुर
(ब) सीकर
(स) कोटा
(द) उदयपुर

प्रश्न (6) – गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी?
(अ) वशिष्ठ
(ब) विश्वामित्र
(स) इंद्र
(द) परीक्षित

प्रश्न (7) – निम्नलिखित में से किस वंश के शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी?
(अ) चोल
(ब) पान्ड्य
(स) चेर
(द) पल्लव

प्रश्न (8) – इण्डिका के लेखक कौन थे?
(अ) फाह्मान
(ब) मेगस्थनीज
(स) टॉलेमी
(द) ह्लेनसांग

प्रश्न (9) – अलास्का निम्नलिखित में से किस देश का हिस्सा है?
(अ) ग्रीनलैंड
(ब) संयुक्त राज्य अमरीका
(स) कनाडा
(द) रूस

प्रश्न (10) – विश्व के किस देश में सफेद हाथी पाये जाते हैं?
(अ) मिस्र
(ब) जर्मनी
(स) श्रीलंका
(द) थाईलैंड

उत्तरमाला: 1. (द), 2. (स), 3. (अ), 4. (द), 5. (स), 6. (ब), 7. (अ), 8. (ब), 9. (ब), 10. (द)

Home / Education News / Exam / Exam Guide: ऐसे जांचे अपनी GK Exam की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो